पीएम मोदी की मा गई बैंक नोट बदलवाने

Publsihed: 15.Nov.2016, 12:58

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कालेधन के खिलाफ मुहिम को उनकी बुजुर्ग मां हीराबेन मोदी का भी साथ मिला है। नोटबंदी (500 और 1000 रुपए) के फैसले के बाद पीएम मोदी की मां हीराबेन मोदी गुजरात के गांधीनगर में एक बैंक में पुराने नोट को बदलवाने के लिए खुद पहुंचीं।

प्रधानमंत्री की मां ने गांधीनगर के एक बैंक में 500 और 1000 के पुराने नोट बदलवाए। हीराबेन ने 4500 रुपए के पुराने नोट बदलवाए। साथ ही उन्हें जो 2000 रुपये का नया नोट मिला उसे उन्होंने मीडिया को भी दिखाया। एक आम इंसान की तरह वो बैंक के बाहर लाइन में रहीं और फिर बैंक के अंदर जाकर 4500 रुपए बदलवाए। हीराबेन के साथ पीएम मोदी के छोटे भाई पंकज मोदी मौजूद थे।

 

आपकी प्रतिक्रिया