ढाई लाख कैश ही नहीं कई और भी शर्ते हैं शादी के खर्चे की
मायावती ने शायद आर्थिक आपातकाल की बात सही कही थी. आज रिजर्व बैंक ने शादी के लिए ढाई लाख कैश निकालने के नियम जारी किए तो आर्थिक आपातकाल जैसे हालात की पुष्टि हुई. शादी के लिए धाई लाख रुपए कैश खर्च करने की शर्ते देखोगे आप भी दंग रह जाओगे.
1. आप ढाई लाख निकाल सकते हैं, बेशर्ते आप के खाते में 8 नवम्बर को ढाई लाख रुपए थे. यानि बाद में कैश जमा करवा कर आप ढाई लाख नहीं निकाल सकते.
2. आप जिन्हे भी कैश अदायगी करोगे उनसे एक सर्टिटिफिकेट लेना पडेगा कि उन का बैंक खाता नहीं है. यानि जिस का बैंक में खाता है वह कैश नहीं ले सकता.