Current Analysis

Earlier known as राजनीति this column has been re-christened as हाल फिलहाल.

यादवो का दूसरा महायुद्ध फिर शुरु

Publsihed: 19.Oct.2016, 17:18

लखनऊ। अल्प युद्धविराम के बाद मुलायम परिवार में महायुद्ध के दूसरे दौर की शुरुआत हो गई है. मुलायम यादव ने हालांकि अपने मुख्यमंत्री बेटे अखिलेश को ही मख्यमंत्री प्रोजेक्ट कर के चुनाव मैदान में कूदने की शर्त मान ली थी, लेकिन अखिलेश को अपने चाचा शिवपाल यादव का प्रदेश सपा अध्यक्ष बनना अभी भी पच नहीं रहा. 

शाहबानो जजमेंट विरोधी गैंग फिर सक्रिय

Publsihed: 13.Oct.2016, 23:12

नई दिल्ली. मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि तलाक तलाक तलाक कह कर औरत को बेघर करने वाला शरिया कानून भारतीय संविधान के अनुरूप नहीं है. इतना ही नही मोदी सरकार के बने नए विधि आयोग ने देश की जनता से कामन सिविल कोड पर राय भी मांग ली है. ( आप भी 31 अक्तूबर तक lci-dla@nic.in पर अपनी राय भेज सकते हैं ) अरूण जेतली ने कहा है कि धर्म से सम्बंधित कानून संविधान में मिले बराबरी के अधिकार का हनन नहीं कर सकते. जो धर्म आधारित कानून ऐसा कर रहे हैं उन्हे बदलना होगा. कानून सविधान के अनुरूप बनाने पडेंगे. इसे समझने की जरुरत है.

सेनिको के खून की दलाली का जुमला

Publsihed: 06.Oct.2016, 21:09

अजय सेतिया/ राहुल गांधी ने आज अपनी सफल किसान यात्रा की आखिर में आ कर रेड पीट ली. पहले तो दिल्ली में घुसते ही हरियाणा के कांग्रेसियो ने आपस मे लाठिया भांजी. फिर जंतर- मंतर में अपने भाषण के समय तैश में आ कर कहा कि जिन सेनिको ने खून दिया, आप उनके खून के पीछे छिप रहे हो, उन के खून की दलाली कर रहे हो. अब इस जुमले का कोई मतलब नहीं. वह जो कहना चाहते थे,कह नहीं पाए. उनके साथ हमेशा यह होता है.

सुरक्षा केबिनेट कमेटी ने सबूतो पर चर्चा की

Publsihed: 05.Oct.2016, 18:29

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरजिकल स्ट्राईक के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए बुधवार को फिर  सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी की बैठक बुलाई थी. सूत्रों ने बताया कि बैठक में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ साथ आंतरिक इलाकों में हालात के बारे में जानकारी दी गई।. एक रिपोर्ट के मुताबिक सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक के कुछ वीडियो रक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं,लेकिन सेना और पूर्व सेना अधिकारी इन प्रमाणो को सार्वजनिक करने के पक्ष में नही है. क्योंकि ऐसा करने से आप्रेशन का तौर तरीका जाहिर हो जाएगा, इस लिए इस की कोई जरूरत नही.

नवाज शरीफ का तख्ता पलट सकता है

Publsihed: 28.Sep.2016, 11:53

अजय सेतिया / भारत की तरफ से पाकिस्तान के प्रति विदेश नीति में आए बदलाव के बाद पाकिस्तान की फौज और सरकार में कशमकश शुरु होने के आसार पैदा हो गए हैं. इस बात को समझते हुए हालांकि प्रधान मंत्री नावाज शरीफ फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं और हर कदम सेना प्रमुख राहिल शरीफ से पूछ कर उठा रहे हैं, लेकिन राहिल शरीफ का कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस नजाकत मौके को देख कर पूर्व राष्ट्रपति एंव पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशरर्फ सक्रिय हो गए हैं. मुशरर्फ की सेना में बडी गहरी पकड है.

अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत

Publsihed: 26.Sep.2016, 12:03

सोमवार को यानि आज इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र से उस रॉकेट को लॉंच किया गया जो सात उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने वाला है। भारत के पीएसएलवी-सी 35 ने अंतरिक्ष में उड़ान भर दी है। समुद्र और मौसम संबंधी अध्ययन वाले इस उपग्रह को अमेरिका और कनाडा सहित कुछ अन्य देशों के उपग्रहों के साथ प्रक्षेपित किया गया। इसरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर पीएसएलवी-सी 35 को छोड़ा गया। यह PSLV का पहला ऐसा मिशन है जिसमें उपग्रहों को दो भिन्न कक्षाओं में पहुंचाया जाएगा।

जब "तोप" मुकाबिल हो तो "बयान" निकालो

Publsihed: 25.Sep.2016, 12:10

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थक भी अब सोशल मीडिया पर उन का वह वीडियो अप लोड कर रहे हैं, जिस में उन्होने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की बात कही थी. लोकसभा चुनावो के दौरान रजत शर्मा की लोकप्रिय आप की अदालत कार्यक्रम में मोदी ने तब की यूपीए सरकार का मजाक उडाते हुए यह बात कही थी. उरी के वारदात को आज एक सप्ताह हो गया है. अगला रविवार आ गया है, एक सप्ताह पहले जनता में जो गुस्सा था, वह गुस्सा अब मोदी सरकार की ओर मुड रहा है.

मोदी ने पाकिस्तान को ललकारा

Publsihed: 24.Sep.2016, 17:35

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के हुकमरानो को चेतावनी देते हुए कहा कि भारत के 18 सैनिको का बलिदान व्यर्थ नही जाएगा. उन्होने कहा कि हम दुनिया में पाक को अलग थलग कर देंगे. हम एसी स्थिति पैदा कर देंगे कि पाक की जनता अपने शाषको के खिलाफ खडी होगी. उन्होने कहा कि भारत के सभी नागरिक कोई भी बलिदान देने को तैयार बैठे हैं. उन्होने कहा कि पाकिस्तान 21वी सदी को एशिया की सदी बनाने में बाधक है. वह बर्बादी के मार्ग पर चल रहा है.

मोदी की सेना प्रमुखो के साथ बैठक

Publsihed: 24.Sep.2016, 14:19

 शनिवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के साथ बैठक की और सुरक्षा हालात की जानकारी ली है। बैठक में आर्मी और एयरफोर्स के चीफ उपस्थित रहे, जबकि नेवी चीफ सुनील लांबा की जगह वाइस चीफ शामिल हुए। सरकारी सूत्रो ने बैठक को रूटीन मासिक बैठक बताया है ! हालांकि खबरो मुताबिक बैठक में उरी की आतंकवादी वारदात के बाद सुरक्षा हालातों और जवाबी कार्रवाई के मद्देनजर चर्चा हुई। तीनों सेना प्रमुखों के साथ यह बैठक पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर संपन्न हुई। 

वार रूम का मतलब तैयारी का जायजा

Publsihed: 22.Sep.2016, 14:18

20 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो घंटे साउथ ब्लॉक में बने वॉर रूम में बिताए। नरेंद्र मोदी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिए देखा आतंकियों को ख़त्म करने का प्लान . यह वॉर रूम साउथ ब्‍लॉक में पीएम ऑफिस के पास ही रक्षा मंत्रालय में स्थित है और पीएम 20 सितंबर को इस रूम में गए थे, जहां एनएसए अजीत डोभाल, सेना प्रमुख दलबीर सुहाग, वायुसेना प्रमुख अरुण राहा, नौसेना प्रमुख सुनील लांबा मौजूद थे। इस वार रूम में प्रधानम्न्त्री को तभी बुलाया जाता है, जब उन्हे किसी आप्रेशन की तैयारियो से अवगत करवाना हो.