सीज फायर का उलंघन जारी

Publsihed: 29.Sep.2016, 09:57

पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. गुरुवार सुबह से एलओसी पर स्थित मंधेर पोस्ट पर युद्ध विराम का उलंघन हुआ है. जबकि बुधवार शाम से सब्जिया सेक्टर में पाकिस्तानी सेना गोलीबारी कर रही है। इस दौरान पाक रेंजरों की ओर से मोर्टार दागे गए और यूएमजी गन से फायरिंग की गई। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।वहीं दूसरी ओर पहले से अलर्ट सेना के जवानों ने भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। करीब पांच मिनट तक दोनों ओर से गोलाबारी जारी रही। भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग बंद कर दी।

 

अमेरिका तनाव घटाने में लगा

Publsihed: 29.Sep.2016, 09:15

अमेरिका के विदेश मंत्री जान केरी ने पिछ्ले तीन दिनो मे भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से दो बार बात कर पाकिस्तान के साथ बढ रहे तनाव को घटाने का आग्रह किया है. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार कल जान केरी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से भी फोन पर बात की है और उरी पर हुए आतंकी हमले की कडे शब्दो मे निंदा की.अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राईस ने पाकिस्तान को चेतावनी जारी की है कि वह आतंकवादी संगठनो के खिलाफ तुरंत कार्रवाई शुरु करे.

पाकिस्तान तैयार : नवाज शरीफ

Publsihed: 29.Sep.2016, 08:54

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा है कि पाक किसी भी आंतरिक या बाहरी खतरे से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। हम किसी भी बाहरी शक्ति का जवाब देने में पूरी तरह से सक्षम हैं। हमारी सेना पूरी तरह से तैयार है। शरीफ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में भाग लेने के बाद यह बात जोर देकर कही। 

 

नवाज को झटका,पाक में सार्क नहीं

Publsihed: 28.Sep.2016, 20:19

पाकिस्तान के खि‍लाफ शुरू किए कूटनीतिक अभियान मे भारत को पहली बडी सफलता मिली है. पाकिस्तान में होने वाला  सार्क सम्मेलन रद्द हो गया है। भारत के विदेश मंत्राल्य के प्रवक्ता विवेक स्वरूप के मुताबिक जल्द ही सार्क सम्मेलन रद्द करने का एलान हो जाएगा.

मोदी का रक्षा बजट में रिकार्ड बढौतरी का निर्देश

Publsihed: 28.Sep.2016, 14:55

बजट तैयार कर रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्सा बजट में रिकार्ड बढौतरी के निर्डेश दिए हैं. इस बात की पुष्टी कर्ते हुए वित्त मंत्री ने ने कहा कि उरी हमलों को लेकर देश की संप्रभुता और सुरक्षा जरूरी है और इसके लिए संसाधन जुटाने पर किसी भी दूसरी चीज से अधिक प्राथमिकता दी जाएगी। अरुण जेटली का इशारा, देश की रक्षा बजट बढ़ाने को लेकर भी था।

नवाज शरीफ का तख्ता पलट सकता है

Publsihed: 28.Sep.2016, 11:53

अजय सेतिया / भारत की तरफ से पाकिस्तान के प्रति विदेश नीति में आए बदलाव के बाद पाकिस्तान की फौज और सरकार में कशमकश शुरु होने के आसार पैदा हो गए हैं. इस बात को समझते हुए हालांकि प्रधान मंत्री नावाज शरीफ फूंक फूंक कर कदम रख रहे हैं और हर कदम सेना प्रमुख राहिल शरीफ से पूछ कर उठा रहे हैं, लेकिन राहिल शरीफ का कार्यकाल खत्म होने वाला है और इस नजाकत मौके को देख कर पूर्व राष्ट्रपति एंव पूर्व सेनाध्यक्ष परवेज मुशरर्फ सक्रिय हो गए हैं. मुशरर्फ की सेना में बडी गहरी पकड है.

पाक के बचाव में सामने आए अखिलेश

Publsihed: 27.Sep.2016, 22:58

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से ठीक पहले पाकिस्तान के खिलाफ मौहाल बनने और यूपी में इस माहौल का भाजपा को फायदा होते देख मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुस्लिम वोट सम्भालने का नया दाव चला है.

जंग से पहले ही रेडियो झूठिस्तान

Publsihed: 27.Sep.2016, 20:09

जंग के दौरान तो अक्सर पाकिस्तान क रेडियो झूठिस्तान हो जाया करता था , लेकिन पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का ताजा बयान सुन कर रिटायर्ड सेनाध्यक्ष जन. वी के सिंह के मुन्ह से भी निकल गया रेडियो झूठिस्तान. सच में पाकिस्तान रेडियो झूठिस्तान बन गया है. असल में पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने उरी में  हुए आतंकी हमले को खुद भारत की ओर से किया गया बताया. उन्होंने कहा कि जिस हमले में 18 भारतीय जवान शहीद हुए, उस हमले की कथित साजिश भारत ने खुद रची थी. ख्वाज़ा के इस बयान की भाजपा , कांग्रेस सहित सभी दलोन ने आलोचना की है.

पाक को आतंकी घोषित करने की तैयारी

Publsihed: 27.Sep.2016, 16:00

मोदी सरकार ने पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करने और कूटनीतिक सम्बंध तोडने की दिशा में कदम उठाने शुरु कर दिए है. इसी के अंतर्गत आज पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को विदेश मंत्रालय में तलब कर के उरी में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत दिखाए गए.

बुगुती को शरण