State Elections 2017

क्या खेत जोतता किसान मांगेगे मुलायम सिंह

Publsihed: 11.Jan.2017, 21:47

समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह साइकिल का फैसला करने के लिए चुनाव आयोग ने दोनो गुटो की बैठक बुलाई है. अगर दोनों गुटों में सुलह नहीं होता है तो चुवान आयोग 13 जनवरी को इस मामले पर बैठक कर सकता है. कयास लगाए जा रहे हैं कि साइकिल पर कोई भी फैसला आने तक चुनाव आयोग इस सिंबल को फ्रीज कर सकता है और दोनों गुटों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह आवंटित कर सकता है.

‘खेत जोतता किसान’ पर मुलायम की दावेदारी!

आचार सहिंता का उलंघन नहीं किया: साक्षी महाराज

Publsihed: 11.Jan.2017, 20:26

नई दिल्ली।  भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब देते हुए कहा है कि उन्होने आदर्श आचार संहिता का कोई उल्लंघन नहीं किया. क्योंकि जहां उन्होंने बयान दिया था वह एक धार्मिक सभा थी, राजनीतिक सभा नहीं थी. इसलिए कानूनी तौर पर यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है.

http://indiagatenews.com/indiagate-se-080117

सिसोदिया के बयान से पिंड छुडाया केजरीवाल ने

Publsihed: 11.Jan.2017, 19:58

पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर प्रोजेक्ट होने का मामला उल्टा पडते ही अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के बयान से पिंड छुडा लिया. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का सीएम पंजाब से ही बनेगा, वह दिल्ली के सीएम हैं और दिल्ली के ही सीएम रहेंगे.

http://indiagatenews.com/indiagate-se-11.01.17

साईकिल मेरा है, मेरे पास ही रहेगा: मुलायम

Publsihed: 11.Jan.2017, 13:51

मुलायम सिंह ने आज लखनऊ में कार्यकताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि साईकिल उन का है और उन्हीन के पास रहेगा. मउलायम सिंह ने कहा कि पार्टी का नाम समाजवादी पार्टी भी उन्हीन के पास रहे गा. उन्होने रहस्योदघाटन करते हुए कहा कि राम गोपाल यादव ने चुनाव आयोग के समक्ष अपनी पार्टी का नया नाम, और नए चुइनाव निशान का प्रस्ताव रखा है. इस रहस्योदघाटन के बाद भी उन्होने कहा कि पार्टी एक रहनी चाहिए. उन्होने एक बार फिर शिव पाल यादव का समर्ठन किया. 

कांग्रेस डर गई मोदी के चेहरे से,हटवाए पोस्टर

Publsihed: 10.Jan.2017, 21:06

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने पांज राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्रियों समेत सभी नेताओं की लगी होर्डिंग्स और पोस्टर्स को हटाने का निर्देश दिया है. चुनाव आयोग में कांग्रेस की तरफ से इन पोस्टर्स को लेकर शिकायत की गई थी.

चुनाव आयोग में कांग्रेस ने शिकायत करते हुए मांग की थी कि पेट्रोल पंपों, सहित तमाम सार्वजनिक जगहों पर लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली होर्डिंग्स हटाई जाए. जिसके बाद चुनाव आयोग ने निर्देश दिया कि या तो इन होर्डिंग्स को काले कपड़े से ढका जाए या फिर इन्हें हटाया जाए.

क्या जरनैल की तरह केजरीवाल भी इस्तीफा देंगे

Publsihed: 10.Jan.2017, 16:05

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि पंजाब विधानसभा चुनाव में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब में भी मुख्यमंत्री पद के उम्मींदवार होंगे. पता चला है कि केजरीवाल ने लुधियाना में अपना वोट बनवाने की प्रक्रिया शुरु कर दिया है. दिल्ली से आप के विधायक जरनैल सिंह ने पंजाब में प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लडने के लिए अपना वोट पंजाब में बनवाना तय किया. इस के लिए उन्हे दिल्ली से अपना नाम वोटर लिस्ट से हटाना पडा. इतना ही नहीं उन्हे विधायक पद से भी इस्तीफा देना पडा.

चुनाव आयोग ने बाप-बेटे को 13 को तलब किया

Publsihed: 10.Jan.2017, 15:33

चुनाव आयोग ने साईकिल पर दावे की सुनवाई के लिए अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव खेमो को सुनवाई के लिए 13 जनवरी को तलब किया है. अब बाप -बेटे में समझौते के लिए तीन दिन बचे हैं. इस दौरान भी अगर दोनो में समझौता नहीं हुआ, तो साईकिल जब्त होना तय है. 

उधर बाप-बेटा में घमासान बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। खबरें मिल रही हैं कि एक बार फिर सुलह का मामला अटक गया है। मंगलवार सुबह सीएम अखिलेश और सपा मुखिया मुलायम सिंह ने करीब पौने दो घंटे तक बीत की।

मुलायम बोले झगडा खत्म, अखिलेश ही सीएम होंगे.

Publsihed: 09.Jan.2017, 23:04

समाजवादी पार्टी का झगडा खत्म होता दिखाई दे रहा है. इंडियागेटन्यूज डाट काम ने रविवार रात ही खबर दी थी कि लखनऊ में पार्टी दफतर में ताला लगाने के बाद दिल्ली पहुंचे मुलायम सिंह नरम पड गए हैं. हालांकि आज दोनो पक्षो ने चुनाव आयोग जा कर चुनाव निशान पर दावा पेश किया, लेकिन वापस लखनऊ पहुंच कर मुलायम सिंह ने तीन बाते स्पष्ट कर दी, जिस से साफ हो गया कि पार्टी नहीं टूट रही.

http://indiagatenews.com/mulayam-became-little-bit-soft

जातीय समीकरणो में सब पर भारी मायावती

Publsihed: 06.Jan.2017, 20:25

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने तुरुप पत्ते खोल दिए हंै। इससे अमित शाह व अखिलेश यादव दोनों को भौचक होना चाहिए। इसलिए कि ये पत्ते दोनों की काट लिए हुए है। एक तरफ उन्होंने मुस्लिम वोटों को विकल्प दिया है तो दूसरी और ब्राह्मण व ऊंची जातियों को भी!

चेतावनी के बाद हरिद्वार में बढ गया अवैध खनन

Publsihed: 06.Jan.2017, 19:24

हरिद्वार। खबर है कि चुनावों के दौरान अधिकारियों की व्यस्तता की आड़ में हरिद्वार में अवैध खनन की शिकायतें एक बार फिर बढ गई हैं , हालांकि इन अवैध गतिविधियो की पहले से आशंका थी, जो मोटे तौर पर स्थानीय अधिकारियो की मिली भक्त से ही होता है.