पटियाला। पंजाब के मुख्यमंत्री पद पर प्रोजेक्ट होने का मामला उल्टा पडते ही अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया के बयान से पिंड छुडा लिया. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब का सीएम पंजाब से ही बनेगा, वह दिल्ली के सीएम हैं और दिल्ली के ही सीएम रहेंगे.
http://indiagatenews.com/indiagate-se-11.01.17
पटियाला में रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि वह तो दिल्ली के हैं, वह कैसे पंजाब के सीएम हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि वह भरोसा दिलाते हैं कि राज्य का सीएम पंजाब से ही होगा. केजरीवाल ने कहा कि राज्य का जो भी सीएम बनेगा वह पार्टी द्वारा किए वादे को पूरा करेगा.
http://indiagatenews.com/will-kejriwal-also-resigne-like-jarnail
मनीष सिसोदिया ने कहा था कि पंजाब के लोग सोच समझकर वोट करें. वह यह सोचकर वोट करें कि वो अरविंद केजरीवाल को सीएम बनाने के लिए वोट करने जा रहे हैं. सिसोदिया ने ये भी कहा था कि केजरीवाल की जिम्मेदारी होगी की पंजाब में किए गए चुनावी वादों को वे पूरा करेंगे. सिसोदिया के इस बयान के बाद अकाली दल और कांग्रेस के नेताओं ने इसकी तीखी आलोचना की थी.
आपकी प्रतिक्रिया