State Elections 2017

उत्तराखंड निर्माण के खिलाफ थे हरीश रावत :मोदी

Publsihed: 12.Feb.2017, 12:38

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत पर सीधे प्रहार किए ! उन्होंने  कहा की हरीश रावत ने उत्तराखंड निर्माण का विरोध किया था. तब उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार थी और कांग्रेस आज उसी सपा की गौद में बैठी है. उन्होने उत्तराखंड की महिलाओं से बलात्कार किए, उत्तराखंड आन्दोलनकारियों पर गोलिया चलाई थी. 

बाहुबली को तो राजनीति में बुरी नजर से देखा जाता है :मोदी

Publsihed: 11.Feb.2017, 15:23

रुद्रपुर ! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहाँ हरीश रावत पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बाहुबली को तो राजनीति में बुरी नजर से देखा जाता है, लेकिन देवभूमि में ऐसे लोग पैदा हुए हैं, जो खुद को बाहुबली कहलाना पसंद करते हैं. उन्होंने कहा की उत्तराखंड में सभी को हरदा टेक्स देना पड़ता है. भ्रष्टाचार मुक्त राज्य के लिए भाजपा की सरकार बनाईए . अटल जी विकास चाहते थे, लेकिन उन्हें अड़चन आई, अब मुझे भी ढाई साल से मुश्किल आ रही है, यहाँ ऐसे लोग बैठे हैं कि विकास करने ही नहीं देते, इस लिए भाजपा की सरकार होना जरूरी है. 

उत्तराखंड के घोटाले , खत्म होने का नाम नहीं

Publsihed: 10.Feb.2017, 20:50

हरीश रावत के राज मे दूसरी कड़ी मे भ्रष्ट और कुख्यात मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी के पास जिम्मा तो था स्वस्थ्य विभाग का लेकिन सुरेन्द्र सिंह नेगी का भी दमन साफ़ नहीं रहा अपने विभाग मे घोटाले और घपलो के लिए सुरेन्द्र सिंह नेगी ने सात बड़े घोटाले किये . सुरेन्द्र सिंह नेगी लोगो के  स्वस्थ्य का जिम्मा देखने के बजाए सरकारी धन को लुटाने मे लागे रहे .

यूपी में भाजपा सरकार किसानों का कर्जा माफ़ करेगी : मोदी

Publsihed: 10.Feb.2017, 13:03

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बिजनौर में कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही पहला काम किसानों का कर्ज माफ़ करने का होगा. उन्होंने कहा की केंद्र सरकार ने फसल बीमा के नए नियम बनाएं हैं, कटी हुई फसल भी अगर बरसात होने फसल बर्बाद होती है, तो बीमे के पैसा मिलेगा, जबकि ऐसा पहले किसी सरकार ने ऐसा नहीं किया था. मोदी ने कहा की भाजपा सरकार चौधरी चरण के पद चिन्हों के रास्ते पर चल रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार हर जिले में चौधरी चरण सिंह कल्याण कोष स्थापित किया जाएगा.

मोदी सरकार ने शुरू की अल्पसंख्यक कल्याण योजनाएं

Publsihed: 06.Feb.2017, 22:03

अल्पसंख्यक मंत्रालय के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की है कि केन्द्र सरकार के 17 विभागों के वार्षिक बजट का 15 प्रतिशत भाग अल्पसंख्यकों (मुसलमानों) पर खर्च किया जाएगा।

स्कैम बना मोदी -अखिलेश का हथियार

Publsihed: 05.Feb.2017, 22:05

उत्तरप्रदेश के चुनाव बेहद दिलचस्प बन गए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और  मुख्यमंत्री अखिलेश यादव में सीधे एक दूसरे पर निशाने साधे जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मेरठ में कहा कि ये चुनाव स्कैम के खिलाफ है। यहां उन्होंने SCAM का मतलब- S से समाजवादी, C से कांग्रेस, A से अखिलेश और M से मायावती बताया। जब तक उत्तर प्रदेश को SCAM से मुक्त नहीं करोगे तब तक यहां सुख चैन नहीं आएगा। इन्होंने जिनको जमीनों का माफिया कहा ऐसा लोगों को इन्होंने टिकट दिया, क्योंकि इनके इरादे नेक नहीं हैं।

एक वर्ष में ही वन रैंक-वन लागू कर दिया: मोदी

Publsihed: 28.Jan.2017, 07:35

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी द्वारा जालंधर (पंजाब) में आयोजित रैली में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु
जब-जब देश को जरूरत पड़ी तब-तब पंजाब सीना तानकर खड़ा रहा लेकिन बड़े दुख की बात है कि कुछ लोगों द्वारा निजी स्वार्थों एवं राजनीति के मुद्दों पर चर्चा करने का सामर्थ्य न होने के कारण इस चुनाव में पंजाब की आन-बान-शान को कलंकित करने की कोशिश की जा रही है: नरेन्द्र मोदी
*************
पंजाब को बदनाम करने वालों को ऐसी सजा दीजिए कि वे दोबारा पंजाब की ओर आंख उठाकर देखें भी नहीं, यह पंजाब को बदनाम करने वालों को सजा देने का चुनाव है: नरेन्द्र मोदी
*************

किशोर उपाध्याय को सलीके से पटकनी दी रावत ने

Publsihed: 24.Jan.2017, 03:53

किशोर आखिर ‘किशोर’ ही निकले ! आखिर हरीश रावत ने किशोर उपाध्याय को शह-मात के खेल में मात दे ही दी। किशोर को शायद इसका आभास तक न हो, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि हरीश ने अपने मंसूबे तो पूरे किए ही साथ में कई शिकार भी एक साथ कर डाले।

मुस्लिमों की ‘माया’: बसपा सोशल इंजीनियरिंग

Publsihed: 23.Jan.2017, 07:10

देवेंद्र शुक्ल /  भारत के सभी २९ राज्यों में से उत्तर प्रदेश, आबादी के लिहाज से सर्वाधिक मुस्लिम जनसँख्या वाला राज्य है (लगभग २० फीसदी) । जम्मू कश्मीर, देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहाँ हिदुओं के मुकाबले मुस्लिम आबादी बहुसंख्यक है (६८ फीसदी) । राज्य की कुल आबादी में मुस्लिमों की जनसंख्या के घटते क्रम में लेने पर असम, पश्चिम बंगाल और  केरल के बाद उत्तर प्रदेश देश का चौथा ऐसा राज्य है जहाँ मुस्लिम आबादी पांचवे हिस्से के बराबर या उससे आधिक है। इस सन्दर्भ में यह बताना रोचक है कि उत्तर प्रदेश में कुल २० प्रतिशत से अधिक मुस्लिम आबादी वाले जिलों की संख्या

हरीश रावत उतरे मैदान में , पहाड़ छोड़ा

Publsihed: 22.Jan.2017, 15:06

हरीश रावत मैदान की दो सीटो पर  चुनाव लड़ेंगे। हरिद्वार ग्रामीण और किच्छा से लड़ेंगे। कांग्रेस  ने 63  उम्मीदवारों की पहली सूची में छह भाजपा के बागियों को टिकट दिए हैं।