State Elections 2017

भाजपा ने तिवारी के बेटे को नहीं दिया टिकट

Publsihed: 22.Jan.2017, 00:33

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के शेष छह उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। एन डी तिवारी के बेटे को टिकट नहीं दिया गया।मुन्ना  सिंह चौहान को विकास नगर और उन की पत्नी को क  चकरोता से टिकट दिया गया है। देहरादून की धर्मनगर सीट विनोद चमोली को मिली है। 

कुमाऊं की बाकी बची तीनों सीटें भी भाजपा के पुराने कार्यकताओं को मिली है। 

सपा की पूरी सूची यहाँ देखे

Publsihed: 20.Jan.2017, 21:13

सीएम अख‌िलेश यादव और मुलायम स‌िंह की तरफ से शुक्रवार सुबह 191 लोगों की सूची जारी होने के बाद दोपहर में इसमें कुछ हेरफेर क‌िए गए. वहीं शाम तक  कुछ और नामों की घोषणा की.सपा ने अपनी पहली लिस्ट में 39 दलित उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. जबकि 50 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट मिला है. सपा ने रामपुर से कैबिनेट मंत्री आजम खान तो स्वार सीट से उनके बेटे को टिकट दिया है. वहीं मेरठ के किठौर विधानसभा सीट से मंत्री शाहिद मंजूर को टिकट मिला है.

क्या भाजपा में आ रहा आर.के.चौधरी भी

Publsihed: 20.Jan.2017, 12:58

लखनऊ। स्वामी प्रसाद मौर्या की तरह कभी बसपा सुप्रीमों मायावती के करीब रहे आरके चौधरी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबक, बीजेपी और आरके चौधरी के बीच बातचीत आखिरी दौर में है। लेकिन इस गठंधन के लिए आरके चौधरी 6 सीटें मांग रहे हैं। जबकि बीजेपी उन्हें 2 सीटें दे सकती है।

गुरू बन गया चेला, अमरेंद्र को मान लिया गुरु

Publsihed: 19.Jan.2017, 18:23

चुनाव आते ही दुश्‍मन दोस्‍त हो जाते हैं और दोस्‍त दुश्‍मन बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ पंजाब में सिद्ध और कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के साथ हुआ। गुरुवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू साथ-साथ दिखाए दिए।गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्धू ने आते ही कैप्टन के पैर छूए और चुपचाप उनके बगल में बैठे रहे। कई मुद्दों पर वो कैप्टन के कान में सलाह देते रहे या उन्हें मुद्दे याद करवाते दिखे लेकिन पूरे शो में सिद्धू ने कहीं कैप्टन की बात काटने या खुद बोलने में दिलचस्पी नहीं ली। कैप्टन ने मजाक में यह भी कहा कि वह अब विकेट कीपर होंगे।सिद्धू की पत्नी के सीट छोड़ने पर कैप्टन ने कहा कि मेरी पत्नी ने

अमरेंद्र दे रहे वोटरो और चुनाव आयोग को धोखा

Publsihed: 18.Jan.2017, 21:29

कैप्‍टेन अमरेंद्र सिंह ने बुधवार को पंजाब की लम्बी  विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के सामने कांग्रेस उम्मीदवार के नाते पर्चा भरा .पर्चे के साथ पेश किए गए हलफनामों से पता चला है कि अमरिंदर सिंह की संपत्ति सिर्फ ढाई साल में ही आधी रह गई है. अमरिंदर सिंह ने आखिरी हलफनामा 2014 में अमृतसर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान दिया था. इस चुनाव में उन्होंने बीजेपी के दिग्गज नेता अरुण जेटली को मात दी थी.

शिवपाल को साईकिल देना चाहते हैं अखिलेश

Publsihed: 18.Jan.2017, 19:59

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को पिता मुलायम सिंह ने अब 38 लोगों की लिस्ट सौंपी है, जिसके बाद टिकटों को लेकर पार्टी में माथापच्ची फिर शुरू हो गई है. सूत्रों से जो खबरें मिली हैं उसके मुताबिक, अखिलेश इनमें से कुछ लोगों का टिकट काटकर बाकी ज्यादातर लोगों को चुनाव में उतराने पर राजी हैं.  

एन.डी.तिवारी भी आ गए बीजेपी में

Publsihed: 18.Jan.2017, 12:34

एन.डी.तिवारी भी भाजपा में शामिल हो गए. इंडिया गेट न्यूज डाट काम ने 16 जनवरी को यह खबर दे दी थी. एन डी तिवारी का बेटा शेखर हल्द्वानी या भीमताल से भाजपा का उम्मींदवार घोषित किया जाएगा. तिवारी के भाजपा में आने के बाद हरीश रावत को छोड कर उत्तराखंड के अब तक के सभी कांग्रेसी मुख्यमंत्री भाजपा में शामिल हो चुके हैं. तिवारी के बाद इंदिरा हर्देश के भी भाजपा में शामिल होने के आसार हैं. वह भी खुद के लिए और अपने बेटे के लिए टिकट चाहती हैं, जबकि कुमाऊ में भाजपा की अभी सिर्फ तीन सीटेन हल्द्वाने, भीम ताल और रामनगर सीटे ही बची हैं.

आपदा पर एटीआर पेश नहीं करने पर रावत कटघरे में

Publsihed: 17.Jan.2017, 23:30

देहरादून। उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निवर्तमान अध्यक्ष अजय सेतिया ने केदारनाथ आपदा संबंधित रिपोर्ट पर मुख्यमंत्री द्वारा कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।

सेतिया कहा कि आयोग द्वारा केदारनाथ आपदा का अध्ययन करने के बाद बच्चों को लेकर रिपोर्ट सरकार को दी थी, उस पर कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने एक्शन टेकन रिपोर्ट कभी भी विधान सभा के पटल पर नहीं रखी और मामले को दबा दिया।

भाजपा के उत्तराखंड, यूपी,पंजाब के उम्मींदवार

Publsihed: 16.Jan.2017, 21:12

भारतीय जनता ने आज उत्तरप्रदेश के पहले और दूसरे दौर के चुनाव वाले निर्वाचन क्षेत्र के 149 उम्मेंदवारो का एलान कर दिया. उत्तराखंड छ्ह सीटो भीमताल,रामनगर, हल्द्वानी ( तीनो कुमाऊ ), विकासनगर,चकराता,धर्मपुर ( तीनो गढवाल ) को छोड कर बाकी 64 सीटो के उम्मींदवार घोषित कर दिए.

भाजपा ने यूपी के 149 उम्मींदवार घोषित किए

Publsihed: 16.Jan.2017, 20:48

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 149 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। उत्तर प्रदेश में विधानसभा की कुल 403 सीटें हैं। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी। पहले चरण में 11 फरवरी को वोट डाला जाएगा। आखिरी चरण के लिए वोटिंग 8 मार्च को होगी। काउंटिंग 11 मार्च को होगा।