उत्तराखंड आन्दोलन के वरिष्ठ नेता व राज्य सरकार में मन्त्री रह चुके दिवाकर भट्ट भाजपा में शामिल हो गए. ये उत्तराखंड क्रांति दल में अध्यक्ष रह चुके हैं. भट्ट ने देहरादून में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट के सामने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड सहित पूरे देश में भाजपा के प्रति विश्वास की लहर है. उत्तराखंड में सभी लोग भाजपा की ओर विश्वास की दृष्टि से देख रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से त्रस्त हो चुकी है, लेकिन जनता अब परिवर्तन का मन बना चुकी है. भट्ट ने कहा कि बड़ी संख्या में लोग भाजपा में आ रहे हैं और आने के इच्छुक है. हम किसी को न तो टिकट का आश्वासन दे रहे हैं और न ही कोई वायदा कर रहे हैं.अजय भट्ट ने दिवाकर भट्ट का पार्टी मे स्वागत करते हुए कहा कि इससे पार्टी को और ताकत मिलेगी.
दिवाकर भट्ट ने कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय दल से राजनीति शुरू की. उस समय हमें लगता था कि इस प्रकार हम प्रदेश का हित कर सकेंगे.किंतु क्षेत्रीय दल का विचार भटक गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पर्वतीय राज्यों के प्रति सोच से प्रभावित होकर वह भाजपा में आए हैं.
आपकी प्रतिक्रिया