नई दिल्ली | गौरखपुर में मरने वाले बच्चों की तादाद 70 हो गई है | खबर आ रही है कि 6 महीने से ऑक्सीजन कम्पनी का पेमेंट परचेज इंचार्ज, प्राचार्य, डीन, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा रोक कर बैठे हुए थे। प्राचार्य की पत्नी 10% कमीशन की जगह 2% बढ़ाकर 12% कमिशन मांगे रही थी,इस कारण बिल अदायगी लम्बित हुई । मुख्यमंत्री गी आदित्यनाथ ने आज केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सामने मुख्य सचिव को जांच का जिम्मा सौंपा है | क्या जांच में यह शामिल किया जाएगा कि मुह मांगी रिश्वत नहीं मिलने के कारण बिलों की अदायगी नहीं की गई थी |