भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6 बोइंग AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद की मंजूरी दे दी है। यह खरीदी पूर्व के 22 हेलीकॉप्टरों की खरीदी से अलग होगी। रक्षा मंत्रालय की सबसे ऊपरी निर्णायक संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने इस परियोजना को मंजूरी दी है। इस खरीदी पर करीब 4168 करोड़ रूपये खर्च होंगे।
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इसके लिए भारतीय सेना ने मंत्रालय से अनुरोध किया था। हालांकि सेना ने 11 हेलीकॉप्टर के लिए अनुरोध किया था लेकिन मंत्रालय ने 6 हेलीकॉप्टरों की खरीदने पर मंजूरी दी है। इससे पहले साल 2015 में सितंबर माह में मंत्रालय ने 2.2 अरब डॉलर की 22 अपाचे हेलीकॉप्टर की पहली खेप की खरीद योजना को मंजूरी दी थी
सेना के अनुसार इस अटैकर हेलीकॉप्टर को पाकिस्तान और चीन की सीमा पर तैनात किया जाएगा। इससे वायुसेना की ताकत में काफी बढ़ोत्तरी होगी। इससे पाकिस्तान और चीन के मोर्चे पर भारत को सैन्य बढ़त मिलेगी। रक्षा सूत्रों के अनुसार सुरक्षा के लिहाज से संवेदनशील पंजाब के पठानकोट एयरबेस और असम के जोरहट में अपाचे हेलीकॉप्टर को तैनात करन की योजना है।
आपकी प्रतिक्रिया