अमेरिका ने हिजबुल को अन्तर्राष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित किया

Publsihed: 16.Aug.2017, 23:57

नई दिल्ली | अमेरिका ने पाकिस्तान के हिजबुल मुजाहिद्दीन को आतंकी संगठन घोषित करते हुए उसे प्रतिबंधित सूची में डाल दिया है | आतंकवाद के खिलाफ भारत की ओर से वेश्विक स्तर पर चलाए जा रहे अभियान की यह एक बड़ी सफलता माना जा रहा है | इससे पहले भी अमेरिका ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था | 

भारत ने स्वागत करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई और मजबूत हो रही है तथा आतंकियों और उन्हें पनाह देने वालों के हौसले पस्त हो रहे हैं | अमेरिका के इस कदम से इस लड़ाई को और ज्यादा बल मिलेगा | इस से पहले जब सलाहुद्दीन को आतंकी घोषित किया गया था तो पाकिस्तान उसे मानने से इनकार करते हुए कहा था कि ट्रम्प ने भारत को खुश करने के लिए ऐसा किया है |

भारत सरकार की कोशिशों के चलते अमेरिका लगातार आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़े फैसले ले रहा है | सलाहुद्दीन को वैश्विक आतंकी घोषित करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन के एक बड़े नेता के तौर पर सलाहुद्दीन या सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह ने सितम्बर 2016 में कश्मीर मुद्दे के किसी भी शांतिपूर्ण समाधान को बाधित करने की कसम खायी थी| उसने और कश्मीरी आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित करने और कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की कसम खायी थी | हिजबुल मुजाहिदीन अप्रैल, 1990 में अस्तित्व में आया एक अलगाववादी संगठन है. इसका गठन मुहम्मद एहसान डार ने किया था |  यह संगठन कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देता है |
VIDEO: अमेरिका ने सैयद सलाहुद्दीन को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

पिछले हफ्ते ही सेना ने हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर यासीन इट्टू को एक मुठभेड़ में मार गिराया था | इट्टू की मौत के बाद मोहम्मद बिन कासिम को इस संगठन का नया सरगना बनाया गया है |
 

आपकी प्रतिक्रिया