भारतीय सेना ने जरुरत पड़ने पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कही है. रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी के सामने शुक्रवार को उप-सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बिपिन रावत ने कहा कि सेना अपने देश की रक्षा करने में सक्षम है.
सेना के उप प्रमुख ने कहा कि यदि भविष्य में जरूरत पड़ी तो भारतीय सेना सर्जिकल स्ट्राइस दोबारा करने सेप परहेज नहीं करेगी. हालांकि, ये उस वक्त के हालात पर निर्भर करेगा. स्टैंडिंग कमेटी के अध्यक्ष बीजेपी नेता और रिटायर मेजर जनरल बी.सी. खंडूरी ने कहा कि उस ऑपरेशन से जुड़ी कोई भी संवेदनशील जानकारी साझा नहीं की गई है.