भारत बंद की हवा निकली, केजरीवाल और ममता भी भागे
नोटबंदी का विरोध आज संसद के गलियारों में ही सिमट कर रह गया. जनता का मूड देख कर रविवार को कांग्रेस ने खुद को भारत बंद से अलग किया था, जबकि सोमवार को भारत बंद का आह्वान करने वाली आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस भी भारत बंद को छोड कर आक्रोश रैली तक सीमित हो गए.वामपंथी तक भारत बंद से भाग गए. उन्होने ने भी सिर्फ प्रदर्शन किया.विपक्ष की पूरी तरह हवा निकालने के लिए मोद्दी ने आज लोकसभा में आना टा;ल दिया, क्योंकि अगर वह सदन में आते तो उसे दबाव में आना माना जाता. अब संकेत हैं कि मोदी कल सदन में आएंगे और बहस में हिस्सा भी लेंगे.