Current News

मैं प्रधानमंत्री का गुबारा फोड दूंगा : राहुल गांधी

Publsihed: 14.Dec.2016, 12:43

राहुल गांधी ने आज संसद भवन के भीतर एक प्रेस कांफ्रेंस कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होने कहा कि मोदी डरे हुए हैं , इस लिए वह संसद में बात करने से घबरा रहे हैं, उन्होने कहा कि उन के पास सीधे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गम्भीर किस्म के भ्र्ष्टाचार की सूचना है, जिसे वह सदन में रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हे बोलने नहीं दिया जा रहा.

हवाला कारोबारी दिल्ली से ले जा कर मुम्बई मे बदल रहे हैं नोट

Publsihed: 14.Dec.2016, 11:57

दिल्ली के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने आज बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अपराध शाखा ने आयकर अधिकारियों के साथ मिलकर करोल बाग के तक्ष इन होटल में कल रात को छापा मारा और होटल के दो कमरों में मौजूद पांच लोगों के पास से कुल 3.25 करोड़ रुपये बरामद किए.

 

देश भर के छापेमारी मारी में मिल रहे हैं करोडो के नोट

Publsihed: 14.Dec.2016, 11:23

दिल्ली , चंडीगढ , मुम्बई, सूरत, बेंगलूर में इंफोर्समंट दिपार्टमेंट की छापेमारी जारी है और करोडो रुपए के नए नोट पकडे जा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने दक्षिण दिल्ली में वित्तमंत्री अरुण जेतली के पडौस में छापेमारी के बाद करोल बाग के एक होटल में छापा मारा और पांच लोगों के पास  3.25 करोड़ रुपये के पुराने नोट बरामद किए.चंडीगढ में आज कई अधिकारियो के घरो पर छापेमारी में 5 करोड के पुराने और 17.74 लाख रुपए के नए नोट पकडे गए हैं. इसी तरह आज सुबह बेंगलुरु में पुलिस ने छापा मार कर 9 लाख रुपए के नए नोट बरामद किए. 

राहुल के हमले से बौखलाई सरकार,बैंको की होगी जांच

Publsihed: 13.Dec.2016, 17:30

जगह जगह पर करोडो के नए नोट मिलने के बाद स्पष्ट हो गया है कि बैंको में बडे पैमाने पर गडबडी हुई है, जहा बैंक मैनेजरो ने मिली भक्त के साथ पहुंच वाले लोगो का काला धन नए नोटो में बदल दिया. अब तक अनेक बैंक मैंनेजर निलम्बित और बर्खास्त किए जा चुके हैं. आज राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सभी चोरो का का काला धन सफेद हो गया , जबकि ईमानदार आम आदमी लाईन में खडा है.जगह जगह पर मिल रहे करोडो रुपए के नए नोट इस बात का प्रमाण हैं.

अब नौकरी-पेशा वालो को टेक्स राहत का भरना पडेगा फार्म

Publsihed: 12.Dec.2016, 18:45

मोदी सरकार ने अच्छे दिनो के वायदे को आगे बढाते हुए नौकरी-पेशा आयकर दाताओ पर नई तलवार लटका दी है. यूपीए सरकार ने एक लाख रुपए तक के बीमा आदि के कागज मांगने बंद करवा दिए थे. यहाँ तक कि हाऊस रैंट के सबूत मांगना भी बंद हो गया था. स्टैंडर्ड डिडेक्शन शुरु कर दिया गया था, ताकि कर्मचारियो, और नौकरी प्रदाताओ को ज्यादा मुश्किलो का सामना न करना पडे और ज्यादा कागज-पत्र न भरने पडे

चक्रवाती तूफान वरदा से आंध्र,तमिलनाडू की हालत खराब

Publsihed: 12.Dec.2016, 17:00

नई दिल्ली: चक्रवाती तूफान वरदा ने उत्तरी चेन्नई के तटों तक पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वरदा करीब 192 किमी के गति के साथ चेन्नई पहुंचा है जिसकी वजह से इलाके में तेज हवाओं के साथ बारी बारिश हो रही है. कई इलाकों में तेज हवाओं की वजह से पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं. भूस्खलन की वजह से दो लोगों की मौत होने की भी खबर है. आइए आपको बताते हैं वरदा से जुड़ी दस बड़ी बातें.

1. चेन्नई एयरपोर्ट से सभी उड़ान सेवाओं को शाम 6 बजे तक के लिए रोक दिया गया है. इसके अलावा चेन्नई एयरपोर्ट पर आने वाली करीब 25 राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय फ्लाइट को हैदराबाद और बेंगलुरू भेज दिया गया है.

जेतली के पडौसी का अगस्ता वैस्टलैंड डील में था हाथ

Publsihed: 12.Dec.2016, 15:52

कल रविवार को हम ने अरुण जेतली के पडौसी वकील रोहित टंडन के यहाँ चापे में 13.65 करोड रुपए बरामद होने का खुलासा किया था. आज उस समबंध में दो और नए खुलासे हुए हैं. पहला खुलासा तो यह है कि रोहित टंडन का यूपीए सरकार के समय हुई विवादास्पद बडी आर्म्स डील अगस्ता वैसट्लैंड में भी हाथ था. दूसरा खुलासा यह हुआ है कि रोहित बैंको में अपने सम्बंधो की बदौलत बडे लोगो के काले धन को नए नोटो में बदलने का धंधा कर रहा था.

शाहरुख ने पाकिस्तानी एक्टरो से तौबा की

Publsihed: 11.Dec.2016, 23:03

शाहरुख खान ने एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात कर के वादा किया कि वह अपनी फिल्म "रईस" की प्रोमोशन के लिए पाकिस्तानी कलाकार माहिरा खान को भारत नहीं बुलाएंगे. उन्होने राजठाकरे से गुहार लगाई कि वह फिल्म का विरोध ना करे.

शाहरुख ने राज ठाकरे से यह भी वादा किया कि वो माहिरा खान को तो फिल्म के प्रमोशन के लिए भारत नहीं बुलाएंगे और साथ ही भविष्य में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं करेंगे. गौरतलब है कि राज ठाकरे पहले ही धमकी दे चुके हैं कि अगर किसी भी भारतीय फिल्म में पाकिस्तानी कलाकार काम करते हैं तो वो उस फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे.

जेतली के पडौसी के घर छापे में मिले 13.65 करोड

Publsihed: 11.Dec.2016, 21:02

दिल्ली पुलिस ने शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेतली के पडौसी घर में छापा मार कर 13.65 करोड की नकदी बरामद की है, जिन में से 2 करोड 60 लाख रुपए तो नए नोटो में हैं. छापा एक ला फर्म में डाला गया, जबकि अरुण जेतली की भी ला फर्म है, जो अब उन का बेटा चलाता है. छापा पडौस की ही ला फर्म में मारा गया है. अरुण जेतली का घर दक्षिण दिल्ली की कैलाश कालोनी में है, जबकि जिस ला फर्म पर छापा पडा वह कैलाश कालोनी के बगल में ग्रेटर कैलाश में है.

अगस्ता वेस्टलैंड सौदे के भ्रष्टाचार में त्यागी गिरफ्तार

Publsihed: 09.Dec.2016, 23:30

अगस्ता वेस्टलैंड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने आज पूर्व वायुसेनाध्यक्ष एस पी त्यागी को गिरफ्तार कर लिया है. त्यागी के साथ गौतम खेतान और जूली त्यागी को भी गिरफ्तार किया गया है. तीनों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. अगस्ता वेस्टलैंड सौदे में सोनिया गांधी का नाम भी आया था.

यूपीए सरकार के समय सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के सामने कहा था कि केस की जांच सम्भव नही है, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने केस बंद करने से इंकार कर दिया था.