राहुल गांधी ने आज संसद भवन के भीतर एक प्रेस कांफ्रेंस कर के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया. उन्होने कहा कि मोदी डरे हुए हैं , इस लिए वह संसद में बात करने से घबरा रहे हैं, उन्होने कहा कि उन के पास सीधे प्रधानमंत्री मोदी के बारे में गम्भीर किस्म के भ्र्ष्टाचार की सूचना है, जिसे वह सदन में रखना चाहते हैं, लेकिन उन्हे बोलने नहीं दिया जा रहा.
प्रेस कांफ्रेंस में बाकी विपक्षी दलो के नेता भी मौजूद थे. तृणमूल कांग्रेस के सांसद ने कहा कि अफवाहे उडाई जा रही हैं कि विपक्ष का इरादा राहु;ल को बोलने देने के बाद विपक्ष सदन नहीं चलने देगा. उन्होने कहा कि सदन लोकतांत्रिक ढंग से चलना चाहिए.
राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र है , लेकिन नरेंद्र मोदी लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. उन्होने कहा कि उन्हे जनता ने चुना है और उन्हे संसद में बोलने का अधिकार है, जिस से उन्हेन वंचित किया जा रहा है.
आपकी प्रतिक्रिया