अब नौकरी-पेशा वालो को टेक्स राहत का भरना पडेगा फार्म

Publsihed: 12.Dec.2016, 18:45

मोदी सरकार ने अच्छे दिनो के वायदे को आगे बढाते हुए नौकरी-पेशा आयकर दाताओ पर नई तलवार लटका दी है. यूपीए सरकार ने एक लाख रुपए तक के बीमा आदि के कागज मांगने बंद करवा दिए थे. यहाँ तक कि हाऊस रैंट के सबूत मांगना भी बंद हो गया था. स्टैंडर्ड डिडेक्शन शुरु कर दिया गया था, ताकि कर्मचारियो, और नौकरी प्रदाताओ को ज्यादा मुश्किलो का सामना न करना पडे और ज्यादा कागज-पत्र न भरने पडे

मोदी सरकार ने इस साल से फार्म 12BB तैयार किया है, अब सारे कर्मचारियो को अपने नियोक्ताओ को भर कर देना पडेगा और उस के साथ छूट का लाभ लेने के सारे सबूत भी देने होंगे. इतना ही नहीं, अगर कोई कर्मचारी 1 लाख रुपए से ज्यादा हाऊस रैंट का क्लेम करता है तो उसे बताना पडेगा कि किसे हाऊस रैंट दिया है और जिसे दिया है, उस का पैन नम्बर भी देना पडेगा, ताकि आयकर विभाग यह चैक कर सके कि उस ने अपनी आय में रैंट की आय बताई है या नही.

INCOME-TAX RULES, 1962

 

lakh rupees2.

 

Leave travel concessions or assistance3.

 

Deduction of interest on borrowing:(i) Interest payable/paid to the lender(ii)Name of the lender(iii) Address of the lender(iv) Permanent Account Number of thelender(a)

 

Financial Institutions(if available)(b)

 

Employer(if available)(c)

 

Others4.

 

Deduction under Chapter VI-A(A) Section 80C,80CCC and 80CCD(i)

 

Section 80C(a)

 

……………..

 (b)

 

……………..

(c)

 

……………..

 (d)

 

……………..

 (e)

 

……………..

 (f)

 

……………..

 (g)

 

……………..

 (ii)

 

Section 80CCC(iii)

 

Section 80CCD(B) Other sections (e.g. 80E, 80G, 80TTA,etc.) under Chapter VI-A.

(i) section……………….

 

(ii) section……………….

 

(iii) section………………

 

(iv) section……………….

 

(v) section……………….

 Verification

I,…………………..,son/daughter of……………………….. do

 hereby certify that theinformation given above is complete and correct.

Place……………………………………………...

 

Date……………………………………………....

(Signature of the employee)

 

 

Designation ……………………………….….

 

Full Name:

आपकी प्रतिक्रिया