पनामा पेपर्स : जांच हुई तेज, ईडी की 137 को एडवाइजरी
नई दिल्ली। पनामा पेपर्स मामले में ईडी की तरफ से तेजी से कार्रवाई हो रही है। ईडी ने पिछले दो महीने में इस मामले में 137 एडवाइजरी जारी की है। पनामा पेपर में 192 भारतीयों के नाम शामिल हैं जिन्होंने ऑफशोर कंपनी बनाकर ब्लैकमनी को छुपाने की और व्हाइट करने की कोशिश की। ईडी ने फेमा के सेक्शन 37 के तहत सभी लोगों के खिलाफ एडवाइजरी जारी की है। पनामा पेपर पर आयकर विभाग , रिजर्व बैंक और ईडी मिलकर काम कर रही है।
ED ने 137 लोगों को भेजा एडवाइजरी