Current News

बिहार में भी लगने लगा अवैध बूचडखानों पर ताला

Publsihed: 02.Apr.2017, 13:51

उत्तरप्रदेश में अवैध बूचड़खानों पर योगी सरकार की सख्त कार्रवाई के बाद प्रदेश के अवैध बूचड़खाना के मालिकों में जहाँ एक तरफ हड़कंप मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ पड़ोसी राज्य बिहार में भी अवैध बूचड़खानों पर राज्य सरकार की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गयी है|  रोहतास जिले के सात अवैध बूचड़खानों को सील कर दिया गया है| बिहार में इस वक्त तकरीबन 150 अवैध बूचड़खाने चल रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड सरकार की मदद का आश्वासन दिया

Publsihed: 31.Mar.2017, 22:58

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अजय भट्ट को आज दिल्ली बुलाया था. प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड  की ऐतिहासिक विजय पर अजय भटट् की पीठ थपथपाई , हालांकि उन के चुनाव में हारने पर अफसोस भी जाहिर किया. प्रधानमंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष को राज्य के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है।

मनोज तिवारी ने लोकसभा में गाया गाना,देखें वीडियो

Publsihed: 30.Mar.2017, 21:10

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली नगर निगम के चुनावों में आम आदमी पार्टी को चरों तरफ से घेर रही है | जहां केजरीवाल को विज्ञापन का ९७ करोड़ रुपया व्यक्तिगत प्रचार करने के मुद्दे घिर गए हैं , वहां भाजपा ने आज आम आदमी पार्टी को दिल्ली की गिरती शिक्षा व्यवस्था को लेकर संसद में घेरा। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आज लोकसभा में खा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के झूठे वादों को लेकर घेरते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में शिक्षा का स्तर गिरता जा रहा है। 

 

ये है मामला

आतंकियों को मिल रहे थे कानपुर से हथियार

Publsihed: 29.Mar.2017, 18:34

कानपुर। मध्यप्रदेश में ट्रेन में हुए विस्फोट की एक-एक करके पर्ते खुलती जा रही है ,आतंकियों को करतूस सप्लाई करने वाले शख्स को उत्तरप्रदेश  एटीएस ने उसकेघर से ही गिरफतार कर लिया है।

भाषण रेल बजट पर, निशाने पर वसु सरकार

Publsihed: 29.Mar.2017, 17:33

राजस्थान से राज्यसभा सांसद नरेंद्र बुडानिया ने आज राज्य सभा में रेल बजट पर बोलते हुए राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर भी हमला किया | उन्होंने कहा कि डूंगर पुर से रतलाम लाईन का मनमोहन सिंह ने शिलान्यास किया था, लेकिन उस पर कोई काम नहीं हो रहा | यह मामला वह पहले भी सदन में उठा चुके हैं , बुडानिया ने कहा कि अभी उन्हें  रेल विभाग की तरफ से फोन कर के बताया गया है कि यह परियोजना पीपीपी माडल में थी, लेकिन राज्य सरकार ने अपना हिस्सा नहीं दिया | 

आयकर रिटर्न में आधार कार्ड भरना होगा

Publsihed: 29.Mar.2017, 17:03

राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान वित्त मंत्री अरूण जेटली ने पूर्व वित्त मंत्री कीआपत्ति को खारिज करते हुए कहा कि लोगों ने कई कई पेन कार्ड बनवा रखे हैं, उस से छूटकारा पाने के लिए आयकर रिटर्न को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय किया गया है | चिदम्बरम ने यह कहते हुए आयकर रिटर्न में आधार जोड़ने का वोरोध किया था कि इस से लोगों की निजता का हनन होगा |

चिदम्बरम ने "आधार कार्ड" का विरोध किया

Publsihed: 29.Mar.2017, 16:46

आधार कार्ड यूपीए सरकार ने शुरू किया था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज राज्य सभा में वित्त विधेयक पर बहस के दौरान आधार कार्ड को बैंक खाते और आयकर रिटर्न के साथ जोड़े जाने का विरोध किया |

रविंद्र गायकवाड़ को शिकायत पुस्तिका नहीं दी गई

Publsihed: 29.Mar.2017, 13:13

मुंबई: एयरइंडिया के कर्मचारी से मारपीट के मामले में आरोपी शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एक लिखित बयान जारी कर इस मामले में सफाई दी है. उन्होंने 4 पन्नों के बयान में लिखा है कि मेरा आग्रह था कि एयर इंडिया की खराब सेवाओं की शिकायत के लिए मुझे शिकायत पुस्तिका दी जाए. शिकायत पुस्तिका नहीं दी गई. उलट मेरे खिलाफ झूठ और बेबुनियाद बातें एयरइंडिया ने मीडिया में प्रसारित की है.

स्वास्थ्य विभाग का अब तक का सब से बड़ा घोटाला

Publsihed: 29.Mar.2017, 12:40

अखिलेश सरकार के जाते ही प्रदेश में घोटाले और हेराफेरी के मामले सामने आने लगे हैं। अखिलेश सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट रही समाजवादी एंबुलेंस 102 और 108 में सरकार को किस तरह से करोड़ों का चूना लग गया है इसकी बानगी मेरठ में देखने को मिली।

किसानों की कर्ज माफी पर फैसला- केशव मौर्य

Publsihed: 29.Mar.2017, 12:32

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों की कर्ज माफी का फैसला हो जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी गड्ढायुक्त सड़कों की पहचान चल रही है 15 जून तक सभी गड्ढों को भर दिया जाएगा।

क्या बोले केशव मौर्य?

एबीपी न्यूज के अनुसार केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी के लोगों को पता है कि बीजेपी सरकार जनता से किया अपना सभी वादा पूरा करेगी। कुछ तकनीकी पक्षों की जांच करने के बाद किसानों का कर्ज जरूर माफ किया जाएगा।

विपक्षी धैर्य रखें- केशव