भाषण रेल बजट पर, निशाने पर वसु सरकार

Publsihed: 29.Mar.2017, 17:33

राजस्थान से राज्यसभा सांसद नरेंद्र बुडानिया ने आज राज्य सभा में रेल बजट पर बोलते हुए राजस्थान की वसुंधरा सरकार पर भी हमला किया | उन्होंने कहा कि डूंगर पुर से रतलाम लाईन का मनमोहन सिंह ने शिलान्यास किया था, लेकिन उस पर कोई काम नहीं हो रहा | यह मामला वह पहले भी सदन में उठा चुके हैं , बुडानिया ने कहा कि अभी उन्हें  रेल विभाग की तरफ से फोन कर के बताया गया है कि यह परियोजना पीपीपी माडल में थी, लेकिन राज्य सरकार ने अपना हिस्सा नहीं दिया | 

उन्होंने कहा सरकार एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है ,लेकिन इस तरह विकास के कार्यों में रोड़ा नहीं अटकाया जाना चाहिए | अपने क्षेत्र चुरू का मामला उठाते हुए कहा कि इन क्षेत्रों को राजधानी से जोड़ने की सरकार की कोई योजना है कि नहीं |

नरेंद्र बुडानिया ने दिल्ली से बीकानेर शताब्दी ट्रेन चलाने की मांग की | राजस्थान में ताल-छापर का मामला उठाते हुए नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि वहां काले हिरन है, इस कारण पर्यटन स्थल है ,लोग दूर दूर से काले हिरनों को देखने आते हैं ,लेकिन रेलवे स्टेशन पर टिन शेड तक नहीं है | उन्होंने कहा कि पर्यटन स्थल को देखते ही रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाए जाने की जरूरत है | 

इस से पहले बुडानिया जब बोलने के लिए खड़े हुए तो सदन में न तो रेल मंत्री मौजूद थे और न ही वित्तमंत्री , बुडानिया ने यह मामला उठाते हुए कहा कि दोनों में से एक मौजूद होना चाहिए | आनद शर्मा ने भी बुडानिया की मांग का समर्थन किया लेकिन पीठासीन अधिकारी ने कहा कि सरकार सामूहिक उत्तरदायित्व से चलाती है और सदन में दुसरे मंत्री मौजीद हैं |

बुडानिया ने कहा कि 66 हजार किलोमीटर, 12 हजार रेल गाड़ियां हैं, लेकिन पिछले एक साल में माल धुलाई और यात्रियों में भारी गिरावट आई है | उन्होंने कहा कि इस का बड़ा कारण यह कि रेल पर विशवास खत्म हो रहा है, लोग रेल से यात्रा करना कम कर रहे हैं | रेल दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं | बजट में कहा है कि आप रेल की सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देना चाहते हैं | 

अप्रेल से दिसम्बर 2016 में यात्रियों और माल धुलाई में  पिछले साल के मुकाबले में भारी कमी आई है | आप ने कहा कि 1,32,000 का बजट दिया है , जो पहले से दस हजार करोड़ की बढौतरी की है | लेकिन बजट में कुछ नया नहीं है, बूढ़े लोगों के लिए स्टेशनों पर किसी तरह की कोई व्यवस्था नहीं | 

मानव रहित फाटक कितने बनाए गए हैं, यह सदन को बताया जाए | ममता बेनर्जी भी यही कहती थी कि मानव रहित फाटक बानाएंगे ,आप भी यही कहते हैं, लेकिन हुआ कितना यह तो बताए | न तो बजट में आमान परिवर्तन है और न ही नई रेलों का कोई एलान है , जब कि इस से पहले हमेशा हर रेल बजट में लोगों को रेल से जुड़े योजनाएं दी जाती थी | उन्होंने कहा कि रेलवे की 13 कम्पनियों को मिला कर एक होल्डिंग कम्पनी बनाने पर विचार हो रहा है क्या, क्योंकि इस तरह की खबरें आ रही हैं | 

 

 

 

 

 

आपकी प्रतिक्रिया