आधार कार्ड यूपीए सरकार ने शुरू किया था, लेकिन पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने आज राज्य सभा में वित्त विधेयक पर बहस के दौरान आधार कार्ड को बैंक खाते और आयकर रिटर्न के साथ जोड़े जाने का विरोध किया |
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार कल धोनी की पत्नी ने आधार कार्ड की सूचना लीक होने से उन की निजता का हनन हुआ है, क्या आधार को बैंक खातो और आयकर रिटर्न के साथ जोड़ने से लोगों की निजता का हनन नहीं होगा | वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इन आशंकाओं के कारण तकनीक का इस्तेमाल रोका नहीं जा सकता | वित्त मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री बनाते ही आधार को ले कर एक बैठक बुलाई थी, उस बैठक में वह भी मौजूद थे और उन्होंने वे सारी आशंकाएं उठाई थी, जो यूपीए सरकार के कुछ मंत्री भी उठा रहे थे | जेटली ने कहा कि उन को सभी आशंकाओं के जवाब दी गए थे, उस के बाद ही संतुष्ट हो कर आधार का कार्यक्षेत्र बढाने का फैसला किया गया | उन्होंने कहा कि लोगों ने कई कई पेन कार्ड बनवा रखे हैं, उस से छूटकारा पाने के लिए आयकर रिटर्न को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्णय किया गया है | बाद में राज्यसभा में वित्त विधेयक पास हो गया |
आपकी प्रतिक्रिया