पंजाब मे राहुल ने खेला कमल नाथ का उल्टा दांव
कमल नाथ 1984 मे सीखों के नरसंहार के दोषियों मे से एक हैं। नानावटी आयोग और मिश्रा आयोग ने गुरुद्वारा रकाबगंज के सामने दो सिखों को जिंदा जलाने के मामले मे आरोपी माना था। दिल्ली पुलिस कमिश्नर सुभाष टंडन , अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर गौतम कौल के अतिरिक्त पत्रकार संजय सूरी ने भी आयोगो के सामने कमल नाथ के खिलाफ गवाही दी थी। कमल नाथ ने नानावटी आयोग के सामने स्वीकार किया था कि वह मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे। गवाहियों के मुताबिक पाँच घंटे के नरसंहार के दौरान दो घंटे तक कमल नाथ वंहा मौजूद थे और भीड़ का नेतृत्व कर रहे थे।