तालिबान का नया प्रमुख मुल्लाह हैबतुल्लाह अखुंदजादा

Publsihed: 26.May.2016, 14:35

पिछले सप्ताह अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान प्रमुख मुल्लाह अख्तर मंसूर के मारे जाने के बाद मुल्लाह हैबतुल्लाह अखुंदजादा को नया प्रमुख चुना गया है. पहले वह डिप्टी प्रमुख था, दूसरे डिप्टी प्रमुख सिराजुदीन हक्कानी डिप्टी प्रमुख बने रहेंगे. वह अफ्गानिस्तान के 34 राज्यों में से 15 राज्यों की तालिबान मिल्ट्री का प्रमुख होने के साथ साथ हक्कानी नेटवर्क भी चलाता है. हक्कानी नेटवर्क 2001 से ही अमेरिकी फोज पर हमले करने का काम कर रहा है. अमेरिका हक्कानी नेटवर्क से बेहद परेशान है, इसीलिए तालिबान और अफ्गानिस्तान सरकार में बातचीत करवा कर पतली गली से निकलने के पक्ष में है. नया डिप्टी मुल्लाह याकूब को बनाया गया है, जो मुल्लाह उमर का बेटा है.

तालिबान का नया प्रमुख बेहद कट्टर है, इस लिए उसे पत्थर कालिन मुल्लाह माना जाता है. वह पूर्व में डिप्टी के साथ साथ तालिबान चीफ जस्टिस और धार्मिक गुरू माना जाता है, वह पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान में भी मदरसों का संचालन करता है. मुल्लाह उमर भी उन से धार्मिक मामलों में सलाह लेता था. वह एक प्रभावशाली वक्ता है.

आपकी प्रतिक्रिया