पाक फायरिंग से एलओसी पर जवान शहीद

Publsihed: 16.Jun.2017, 15:18

नई दिल्ली: पाकिस्तान ने एक बार फिर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर नौशेरा सेक्टर में युद्धविराम का उल्‍लंघन किया है | पाक की ओर से हुई गोलाबारी में सेना के जवान नायक बख्तावर सिंह शहीद हो गए | पाकिस्‍तान ने सुबह सवा पांच बजे नौशेरा सेक्टर में बिना वजह फायरिंग शुरू कर दी. सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की | इस गोलाबारी में नायक बख्तावर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. बाद में जब बख्तावर सिंह को सेना के अस्पताल में ले जाया जा रहा था तब उनकी मौत हो गई \

शिवसेना की धमकी पर फडनवीस ने कहा मध्यावधि के लिए तैयार

Publsihed: 15.Jun.2017, 12:33

मुंबई | महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी मध्यावधि चुनाव को तैयार है | मध्यावधि चुनाव हुआ तो बीजेपी को अकेले बहुमत मिल जाएगा | कोई हमें सरकार को अस्थिर करने की धमकी न दे. दरअसल, यह शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर सीएम का पलटवार था | राउत ने कहा था कि जुलाई बाद सरकार मुसीबत में होगी |

सउदी अरब ने नवाज से पूछा, 'आप हमारे साथ हैं या कतर के साथ?

Publsihed: 14.Jun.2017, 23:01

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ एक मुलाकात में सउदी अरब के शाह सलमान ने उनसे सवाल पूछा, 'आप हमारे साथ हैं या कतर के साथ?' शरीफ कतर संकट का कूटनीतिक समाधान तलाशने के लिए खाड़ी देश गए थे.

एक्सप्रेस ट्रिब्‍यून ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से कहा कि सउदी अरब के शाह ने सोमवार को जेद्दा में शरीफ से मुलाकात के दौरान उनसे कहा कि वे कतर पर अपना रख स्पष्ट करें.

मृतकों के परिजनों ने शिवराज से की पुलिस की शिकायत

Publsihed: 14.Jun.2017, 15:49

मंदसौर | मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना के साथ किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसानों के परिजनों से मिलने एवं सांत्वना देने के लिए आज विशेष विमान से मंदसौर पहुंचे| चौहान सब से पहले बडवन गांव में गये जहां छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गये किसान घनश्याम धाकड के परिजन से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी | इस दौरान मुख्यमंत्री ने धाकड़ के परिजन को एक करोड रुपये के मुआवजे का एक चेक दिया |

मंदसौर में शिवराज का नई समस्या से हुआ सामना

Publsihed: 14.Jun.2017, 14:08

मंदसौर। मंदसौर में छह जून को किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी के बाद से कई किसान लापता हैं। यह दावा बुधवार को किसानों ने उस समय किया, जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे।मुख्यमंत्री चौहान भोपाल से राजकीय विमान से भोपाल से मंदसौर पहुंचे और वहां से बडवन गांव पहुंचे, जहां उन्होंने पुलिस कार्रवाई में मारे गए घनश्याम धाकड़ के परिजनों से मुलाकात की।

पोक्सो केस में स्कैच को सबूत मानने का आदर्श उदाहरण

Publsihed: 14.Jun.2017, 13:49

नई दिल्ली | कोर्ट में सुनवाई के दौरान बनाए गए रेप पीड़ित बच्ची की ओर से बनाए गए स्केच ने रेपिस्ट अंकल को सजा दिलवा दी | सत्र न्यायधीश ने बच्ची का यह स्केच अहम सबूत मां कर पोक्सो मामले में नया आदर्श उदाहरण पेश किया है | दो साल पहुले हुई इस घटना में दोषी के खिलाफ आरोप की पुष्टि मुश्किल थी, लेकिन इस स्केच को जज ने सबूत माना और आरोपी को 5 साल की सजा सुनाई | 

चीन की मदद से सिन्धु पर बाँध बनवाएगा पाक

Publsihed: 14.Jun.2017, 13:21

इस्लामाबाद | पाकिस्तान को उम्मीद है कि जिस तरह चीन ने उसे भारत के खिलाफ हर मुद्दे पर समर्थन देना शुरू किया है, उसी श्रंखला में वह उसे विलंबित गिलगिट - बाल्टिस्तान क्षेत्र में सिंधु नदी पर विशाल बांध बनाने के लिए भी पैसा देगा | भारत इस बांध का विरोध कर रहा है क्योंकि यह क्षेत्र पाक अधिकृत कश्मीर में आता है | भारत की आपत्ति के कारण एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) ने बांध बनाने के लिए पाकिस्तान को 14 अरब डॉलर का कर्ज देने से इनकार कर दिया था |  

शौ-बिज में बच्चो से काम करवाने का भी बना क़ानून-कायदा 

Publsihed: 14.Jun.2017, 13:10

अजय सेतिया / टेलीवीजन की दुनिया ने व्यस्क, अवयस्क तो क्या बच्चों की भी जीवन शैली बदल दी है | जब से टेलीवीजन की दुनिया ने बच्चो में छिपे कलाकार की खोज करना शुरू किया है, तब से तो बच्चो का दिन रात का चैन गायब होता जा रहा है | उब की ज्यादा दिलचस्पी उन विषयों की तरह हो गई है, जिन के माध्यम से टेलीवीजन के मुकाबलों में हिस्सा लिया जा सकता है | बच्चों का ध्यान पढाई से हट कर टीवी आर्टिस्ट बनने की ओर आकर्षित हुआ है | बड़ी तादाद में बच्चे कलाकार बनने के लिए टीवी मुकाबलों में हिस्सा ले रहे हैं , जिस की ट्रेनिंग और रिहर्सल में उन से दिन-रात मेहनत करवाई जाती है, अनेक बच्चों की पढाई तक छू

पोखरण रेंज में हुआ "नाग" का सफल परीक्षण

Publsihed: 14.Jun.2017, 12:56

जयपुर रक्षा मामले में भारत की ताकत लगातार बढ़ रही है। एक के बाद सफल परीक्षण के बाद भारत ने एक और इतिहास रचा है। थर्ड जेनरेशन एंटी टैंक मिसाइल ‘नाग’ का सफल परीक्षण जैसलमेर की पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में हुआ। रक्षा सूत्रों ने बताया कि मिसाइल ने मंगलवार के मिशन में लक्ष्य को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। पाकिस्तान सीमा के पास पोखरण फायरिंग रेंज में इस मिसाइल का परीक्षण महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

शस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य लोग उपस्थित थे