रद्द नोट जमा हुए 12.5 लाख करोड, नए नोट आए सिर्फ 5 लाख करोड
सरकार पुराने नोटो के बदले नए नोट उपलब्ध करवाने में अभी बहुत पीछे है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सारी प्रक्रिया 50 दिन में पूरी हो जाने का वायदा किया था. दस दिसम्बर तक 12.44 लाख करोड रुपए के रद्द किए गए नोट बैंको में जमा हुए हैं, जबकि आज 15 दिसम्बर तक इस के बदले 5 लाख करोड रुपए के 500-2000 के नए नोट ही उपलब्ध करवाए गए हैं.