पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में स्थित इलाक़ा धूलागढ़ कुछ दिनों पहले सांप्रदायिक तनाव से प्रभावित था. धूलागढ़ से लौटकर वहां के हालात स्थानीय पत्रकार कल्पना प्रधान की ज़ुबानी ( बीबीसी के लिए ):
मैं जब धूलागढ़ गांव पहुंची तो मैंने देखा कि वहां लोग बहुत डरे हुए हैं. काफी ज़ोर देकर बुलाने के बाद ही कोई चेहरा दिखाने के लिए तैयार हुआ. गांवों में ज़्यादातर महिलाएं ही दिखीं.
पहले जो गांव मिलता है, वह हिंदुओं का है. वहां जितने भी लोग थे, मैंने उनसे बात की. वहां कई घरों और दुकानों को जलाया गया था. रास्ते में कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे.