बाहुबली राकेट लांच पर राष्ट्र में खुशी की लहर

Publsihed: 05.Jun.2017, 22:02

बेंगलुरु: देश का अब तक का सबसे बड़ा रॉकेट जीएसएलवी मार्क 3 लॉन्‍च हो गया है | इसरो ने इस लॉन्‍च के सफलतापूर्वक पूरा होने की घोषणा करते हुए इस दिन को ऐतिहासिक बताया. रॉकेट ने निर्धारित 5 बजकर 28 मिनट पर उड़ान भरी और संचार उपग्रह जीसैट-19 को कक्षा में सफलतापूर्वक स्‍थापित कर दिया | इसमें देश में ही विकसित क्रायोजेनिक इंजन लगा है. इस रॉकेट की कामयाबी से अब भविष्य में अंतरिक्ष यात्रियों को भेजने में भारत का रास्ता साफ़ हो जाएगा |

नमामि गंगे का बजट बर्बाद नहीं करेंगे ,लेप्स नहीं होगा , : उमा भारती

Publsihed: 05.Jun.2017, 19:42

नई दिल्ली । केंद्र की वर्तमान मोदी सरकार ने गंगा की साफ-सफाई के लिए नामामि गंगे योजना में पिछले तीन साल में 5378 करोड़ रूपए मजूर किए ,लेकिन मंत्रालय ने अभी तक सिर्फ 1836 करोड़ रूपए खर्च हुए हैं | नमामि गंगे योजणा की प्रभारी मंत्री उमा भारती ने कहा है कि योजना का पैसा लेप्स नहीं होगा, इस लिए मंत्रालय को खर्च करने की कोई जल्दी नहीं है | उन्होंने कहा कि पैसे की बर्बादी से अच्छा है कि सरकारी ख्जाब्ने में पडा रहे | ( इस बीच फरूखाबाद में उमा भारती ने कहा कि गंगा को साफ करने के लिए चरणबद्ध तरीके से साफ किया जाएगा, जिसमें करीब 10 साल का समय लग सकता है।) 

क्रिकेट मैच के बाद जेएनयू में फिर हुई भारत विरोधी कारस्तानी

Publsihed: 05.Jun.2017, 16:10

नई दिल्ली | रविवार रात भारत -पाकिस्तान का मैच खत्म होने के बाद कुछ वामपंथी छात्रों ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे ईरान के एक छात्र की इस लिए पिटाई कर दी क्योंकि वह भारत की जीत पर जश्न मना रहा था | इरानी छात्र ने इस सम्बन्ध में पुलिस में = शिकायत दर्ज कराई | एबीवीपी के एक सदस्य ने दावा किया कि क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत का जश्न मनाने की वजह से उसके साथ हाथापाई हुई है |

घाटी में करीब करीब सारे अलगाववादी नजरबन्द

Publsihed: 05.Jun.2017, 15:40

श्रीनगर। कश्‍मीर में शांति का माहौल बनाने के लिए प्रशासन ने हुर्रियत कॉफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को बैठक करने से रोका गया है। पहीं अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से सहित तमाम नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया है। अलगावादियों को नजरबंद करने के मकसद शांति बनाए रखना है। इन नेताओं के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है।

विदेशों में फंसे 80 हजार भारतीय वापस लाए गए : सुषमा

Publsihed: 05.Jun.2017, 15:23

नई दिल्ली | विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने विदेश मंत्रालय की तीन साल की उपलब्धियों पर आज यहाँ आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि विदेश मंत्रालय की कोशिशो से विदेशों में फंसे 80 हजार भारतीयों को वापस लाया गया | हाल ही में उत्तराखंड में चीन के दो हेलीकाप्टर के सीमा उलंघन संबंधी पूछे गए सवाल के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि सीमा तय नहीं , सीमा तय होने की प्रक्रिया चल रही है, इस लिए इस तरह की घटनाएं होती हैं, इस के बावजूद भारत यह मामला चीन के साथ उठाया जाएगा | 

सुषमा स्वराज की कही खास बातें

घबराए पाकिस्तानी डीजीएमओ ने की भारतीय डीजीएमओ से बात

Publsihed: 05.Jun.2017, 15:05

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा। आये दिन सीमा पर सीज फायर के उल्लंघन कर रहा है। भारत भी अपने मोर्चे पर टिका हुआ और दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। इसी बात से घबराये पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन (डीजीएमओ) ने भारत के डीजीएमओ से फोन पर बात की। पाकिस्तान ने भारत से शांति बनाये रखने के मुद्दे पर चर्चा की।

इस बातचीत को लेकर भारतीत सेना ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान के आग्रह पर डीजीएमओ स्तर पर सोमवार को सुबह 10.30 बजे बात हुई। इस बातचीत का मुख्य मुद्दा सीमा पर हो रहे तनाव का रहा।

आखिर दस साल बाद प्रणय राय पर पडा सीबीआई का छापा

Publsihed: 05.Jun.2017, 10:22

नई दिल्ली | सीबीआई ने आखिर दस साल बाद एनडीटीवी के मालिक प्रणय रॉय के ग्रेटर कैलाश स्थित निवास, देहरादून में उन की कोठी और एक अन्य स्थान पर  सोमवार सुबह 8.00 बजे के करीब छापेमारी की l भाजपा सांसद सुब्रहमन्यम स्वामी ने कहा है कि क़ानून का डरतो सभी को होना चाहिए, भले ही वह कोई भी हो | उल्लेखनीय है कि प्रणव राय के खिलाफ करीब एक दशक से जांच चल रही थी |

जम्मू,श्रीनगर में दूसरे दिन भी छापे,विदेशी मुद्रा और दस्तावेज जब्त

Publsihed: 04.Jun.2017, 22:56

श्रीनगर-जम्मू | कश्मीर में आतंकवादियों को फंडिंग पर नकेल कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने लगातार दूसरे दिन रविवार को छापेमारी की | एनआईए ने अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमारी की और वहां से विदेशी मुद्रा सहित ढाई करोड़ रूपए, हिजबुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तोएबा के लेटरहेड के अलावा कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए |

माकपा को हिंसा का करारा जवाब दिया जाएगा :अमित शाह

Publsihed: 04.Jun.2017, 16:19

तिरुवनंतपुरम। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को कहा कि केरल में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) द्वारा भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ हुई हिंसा के मामलों से कानूनी तौर पर निपटा जाएगा। भाजपा अध्यक्ष यहां 53,000 वर्ग फुट क्षेत्र में बनने वाले पार्टी के अत्याधुनिक पार्टी मुख्यालय की आधारशिला रखने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।