घाटी में करीब करीब सारे अलगाववादी नजरबन्द

Publsihed: 05.Jun.2017, 15:40

श्रीनगर। कश्‍मीर में शांति का माहौल बनाने के लिए प्रशासन ने हुर्रियत कॉफ्रेंस के नेता सैयद अली शाह गिलानी को बैठक करने से रोका गया है। पहीं अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारूक से सहित तमाम नेताओं को उनके घर में नजरबंद कर दिया है। अलगावादियों को नजरबंद करने के मकसद शांति बनाए रखना है। इन नेताओं के घर के बाहर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात किया गया है।

पुलिस से जब इस मामले पर पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि किसी को गिलानी के आवास में दाखिल होने की इजाजत नहीं दी गई। वहीं हुर्रियत के एक प्रवक्ता ने कहा, मीरवाइज को एक बार फिर बीती शाम से नजरबंद रखा गया है। उन्हें गिलानी के आवास पर संयुक्त प्रतिरोध बैठक में शामिल होना था। उन्होंने कहा, कश्मीरी विरोधी सरकार ने नेतृत्व पर अंकुश लगाने के लिए पहले वाली तरकीब अपनाई। एक बार फिर दिख गया कि कश्मीर पर सुरक्षा बलों की ताकत का शासन है।

 

आपकी प्रतिक्रिया