अजय सेतिया / एक तरफ दुनिया भर में कोरोना वायरस का नया खतरा बढ़ रहा है , तो दूसरी तरफ इलाज के विकल्प भी बढ़ रहे हैं | अमेरिका ने फाइजर के बाद मेरक कम्पनी की कोविड टेबलेट को भी मंजूरी दे दी है | लेकिन ये विकल्प कितने कारगर हैं , इस कोई गारंटी नहीं है | भारतीय डाक्टरों को श्रेय जाता है कि उन्होंने दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले ज्यादा लोगों की जान बचाई | अब तीसरी लहर सिर पर आ खडी हुई है , तो ओमिक्रोन का नया वेरियंट क्या गुल खिलाएगा , इस की भविश्यवाणी नहीं की जा सकती | इतनी भविश्यवाणी जरुर हो रही है कि मारक कम है , पर फैलेगा ज्यादा तेजी से | केंद्र सरकार ने वक्त रहते राज्यों को चेतावनी दे दी है , और कुछ राज्यों ने फुर्ती से काम करना शुरू भी कर दिया है |
उतराखंड के सभी बेरियर पर बसों और कारों को रोक कर वैक्सीनेशन के सर्टिफिकेट मांगने शुरू कर दिए हैं | आरटी-पीसीआर की पूछताछ शुरू हो गई है | दिली रेलवे स्टेशन और बीएस अड्डे पर बाहर जाने और , शहर में आने वालों का टेस्ट शुरू हो गया है | हालांकि अपने वाहनों से आने जाने वालों को कोई नहीं रोक रहा | मध्यप्रदेश सरकार ने रात्रि कर्फ्य…
और पढ़ें →