चीन की साजिश पर जांच जरूरी

Publsihed: 10.Dec.2021, 09:28

अजय सेतिया / चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल विपिन रावत की हेलीकाप्टर दुर्घटना में देहांत पर जहां एक ओर सारा देश स्तब्ध है , वहीं भारत की सुरक्षा प्रणाली पर भी अहम सवाल खड़े हो रहे हैं | हालांकि जब तक जांच पूरी नहीं होती , तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता , जांच में अहम ब्लैक बाक्स मिल चुका है | लेकिन जांच से पहले दुर्घटना के पीछे तोड़-फोड़ की साजिश का सवाल भी उठ रहा है | सब से पहले बिपिन रावत के साले यशवर्धन ने साजिश का सवाल उठाते हुए इस दृष्टिकोण से भी जांच की मांग उठाई है | जहां भारत में रक्षा विशेषज्ञ साजिश के पीछे चीन का हाथ होने की आशंका जाहिर की जा रही हैं , वहीं चीन ने साजिश का मुहं अमेरिका की तरफ मोड़ कर भारत में उठ रही पर अंतर्राष्ट्रीय साजिश की एक तरह से पुष्टि की है | चीन की टिप्पणी वहां की सत्ताधारी कम्यूनिस्ट पार्टी के अखबार ग्लोबल टाईम्स में एक प्रतिक्रिया के तौर पर आई है |

भारत के रक्षा विशेषज्ञ ब्रह्म चेलानी ने अपने एक ट्विट में ताईवान के चीफ आफ आर्मी स्टाफ जनरल शेन यी-मिंग की इसी तरह 2020 में हेलीकाप्टर क्रेश में हुई मौत से तुलना की थी | इस हादसे में ताईवान के दो प्रमुख जनरल सहित सात अन्य की भी मौत हो गई थी । उन्होंने लिखा था कि दोनों ही हेलीकाप्टर दुर्घटनाओं में चीनी सेना की आक्रमकता का मुकाबला कर रहे दो देशों के सुरक्षा प्रमुखों की मौत हुई है | ब्रह्म चेलानी का यह ट्विट सीधे सीधे चीन की साजिश की ओर संकेत करता है | लेकिन चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाईम्स ने ब्रह्म चेलानी के ट्विट पर प्रतिक्रिया जारी करते हुए ट्विट में लिखा कि यह एक तरह से हेलीकाप्टर दुर्घटना के पीछे अमेरिका की साजिश की ओर इशारा करना है | तर्क यह दिया गया कि भारत रूस के बढ़ते रिश्तों और रूस की ओर से भारत को मिजाईल डिफेन्स सिस्टम एस-400 दिए जाने से अमेरिका खफा है | यह एक दम हैरानी वाली प्रतिक्रिया है क्योंकि ब्रह्म चेलानी ने तो सीधे सीधे चीन के दो दुश्मन देशों के सेना प्रमुखों की एक तरह के हादसे में मौत का सवाल उठा कर चीन पर उंगली उठाई थी | इस लिए जब चीन ने उन के ट्विट को आधार बना कर अमेरिका पर दुर्घटना की साजिश रचने का शक जाहिर किया तो ब्रह्म चेलानी ने अगले ट्विट में लिखा कि चीन ने उन के ट्विट को जानबूझ कर मिस इंटरप्रेट किया है | चीन की साजिश का इशारा करते हुए रक्षा ब्रह्म चेलानी ने एक अन्य ट्विट में लिखा है कि यह दुर्घटना ऐसे समय में हुई है जब चीन के साथ 20 महीने लंबे सीमा तनाव के चलते हिमालयी फ्रंट पर युद्ध जैसी स्थिति बनी हुई है | हेलिकॉप्टर दुर्घटना में भारत के चीफ आफ डिफेन्स स्टाफ की दुखद मौत का इससे बुरा समय नहीं हो सकता था ।

ब्रह्म चेलानी ने एक अन्य ट्विट में लिखा है कि उन्होंने जिन दो दुर्घटनाओं का जिक्र किया है , इन दोनों ही  दुर्घटनाओं  ने आंतरिक सुरक्षा के प्रश्न उठाए हैं, विशेष रूप से शीर्ष जनरलों को ले जाने वाले सैन्य हेलीकॉप्टरों के रखरखाव को लेकर । लेकिन डिफेंस एक्सपर्ट मेजर जनरल एसपी सिन्हा ने हेलीकॉप्टर क्रैश होने के आठ संभावित कारण गिनाए हैं | उन्होंने कहा कि प्री फ्लाइट चेकअप, पायलट एरर, टेक्निकल फेलियर, नेविगेशन एरर, विजिबिलिटी कम होना, क्लाउड इफेक्ट , वायर ऐंगल और अंतर्राष्ट्रीय साजिश जैसे कारण इस क्रैश के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं । इसके साथ ही एक्सट्रा फ्यूल भी क्रैश का कारण बन सकता | एस पी सिन्हा ने भी चीन की साजिश से इनकार नहीं किया है , कुछ दिन पहले नगालैंड में 14 नागरिकों की गलत पहचान के कारण सुरक्षा बलों की मौत को भी सीडीएस की हेलीकाप्टर दुर्घटना के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है | आशंका यहाँ तक जाहिर की जा रही है कि भारत में कुछ चीन समर्थक तत्व चीन के लिए काम कर रहे हैं | आशंका यह भी है कि नगालैंड में चीन समर्थक तत्वों ने ही सुरक्षा बलों को गलत जानकारी दे कर नागरिकों की हत्या करवाई ताकि सीमान्त राज्य में भारत के खिलाफ आक्रोश पैदा हो | पता नहीं , सैन्य जांच इन सब पहलुओं की जांच कर के साजिश का पर्दा उठा भी पाएगी या नहीं |

 

 

 

 

 

 

 

 

 

आपकी प्रतिक्रिया