कृष्णजन्मभूमि है तुरुप का पत्ता

Publsihed: 03.Dec.2021, 10:41

अजय सेतिया / यूपी में भाजपा की छह यात्राएं शुरू हो चुकी हैं , अखिलेश यादव ने भाजपा के गढ़ बुन्देलखण्ड से यात्रा शुरू की है , और प्रियंका गांधी ने मुस्लिम वोट बैंक पर सेंधमारी के लिए मुरादाबाद से यात्रा की शुरुआत की है | उधर मुस्लिम वोट बैंक को अपनी जागीर मानने वाले औवौसी ने भी यूपी में डेरा डाल लिया है , ओवैसी से अखिलेश यादव , मायावती और प्रियंका तीनों डरे हुए हैं , क्योंकि पिछले साठ साल से वे मुसलमानों को वोट बैंक के लिए इस्तेमाल करते रहे हैं , इस लिए वे सभी ओवैसी को भाजपा का एजेंट बता रहे हैं , जबकि भाजपा उन्हें विपक्ष का एजेंट बता रही है | कुछ भी हो - पहली बार हैदराबाद के ओवैसी यूपी में राजनीतिक मुद्दा बन गए हैं और सभी दलों पर फब्ती कसते हुए कहते हैं कि वे आपस में तय कर लें कि मैं किस का एजेंट हूँ |
 
यूपी का सच यही है कि चुनाव धार्मिक और जातीय ध्रुविकरण पर ही होगा | हालांकि मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी तक विकास को मुद्दा बनाए हुए हैं , लेकिन ये दोनों भी चुनाव आते आते ध्रुवीकरण की राजनीति शुरू करेंगे , इस में कोई शक मुझे तो नहीं है | जमीनी राजनीति वाले हकीकत को जरा ज्यादा जल्दी पहचानते हैं , इसलिए मोदी और योगी पर भारी पड़ते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सब से पहले बाजी मार ली है | बुधवार को एक छोटा सा ट्विट कर के उन्होंने यूपी के चुनावों की हकीकत को बेनकाब कर दिया |
 
इस ट्विट में उन्होंने रामजन्म भूमि के साथ साथ काशी विश्वनाथ और कृष्णजन्म भूमि का मुद्दा भी उठा दिया है , ये तीनों भाजपा और संघ परिवार के एजेंडे पर रहे हैं | बाबरी ढांचा टूटने से पहले एक समय ऐसा भी आया था जब विश्व हिन्दू परिषद ने मुसलमानों के सामने प्रस्ताव रखा था कि अगर वे इन तीनों मंदिरों की जमीन खाली कर दें  तो वे मुस्लिम काल में कब्जाए गए बाकी मंदिरों पर दावा छोड़ देंगे | मुसलमानों ने यह बात नहीं मानी थी , अब जब कि रामजन्म भूमि पर हिन्दुओं के पक्ष में फैसला आ चुका है | मोदी ने अपने प्रयासों से काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनर्वास करवाने के लिए मस्जिद की कुछ जमीन बातचीत से हासिल कर ली है , तो केशव प्रसाद मौर्य ने मथुरा के कृष्ण जन्म स्थान का मुद्दा उठा दिया है | उन्होंने बिना लाग लपेट लिखा अयोध्या , काशी जारी है , अब मथुरा की बारी है |
 
लेकिन आप पूछेंगे कि केशव प्रसाद मौर्य क्या इतने बड़े नेता है कि वे मोदी और योगी का मार्गदर्शन करेंगे | मैं आप को यही तो बताने जा रहा हूँ कि मोदी योगी के इशारे पर ही केशव प्रसाद मौर्य ने लीड ली है | आप को याद करवाता हूँ कि कि पछले दिनों मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में वृन्दावन और मथुरा के महत्व का जिक्र किया था | बस इतना इशारा ही तो काफी था | मोदी का उद्देश्य भी वही था और केशव प्रसाद मौर्य का मकसद भी वही है | अब जबकि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है | काशी विश्वनाथ मंदिर का कायाकल्प हो चुका है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कोरिडोर का उद्घाटन-लोकार्पण करने वाले हैं , तो अब कृष्ण  जन्म भूमि ही तो बची है | भाजपा को पक्का भरोसा है कि जब भाजपा ने अपने शासनकाल में दो मंदिरों का जीर्णोधार कर दिखाया है तो यूपी का हिन्दू वोट बैंक कृष्ण जन्मभूमि का काम पूरा किए बिना भाजपा को सत्ता से बाहर नहीं होने देगा | जो लोग समझते हैं कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट किसान नेता राकेश टिकैत के पीछे लग कर भाजपा को वोट नहीं देंगे , उन्हें कृष्ण जन्म भूमि का मुद्दा उठने पर चिंता सताने लगी है ,क्योंकि पश्चिम उत्तर प्रदेश की राजनीति और बृज की राजनीति अलग नहीं हो सकती |

आपकी प्रतिक्रिया