कपिल मिश्रा कल 11.30 पर देंगे सीबीआई को सबूत

Publsihed: 08.May.2017, 17:11

नई दिल्ली | कपिल मिश्रा ने आज केजरीवाल को चुनौती दी है कि वह उन्हें पार्टी से निकाल कर दिखाएं, उन्होंने कहा कि वह आम आदमी पार्टी को छोड़ेंगे नहीं | उन्होंने कहा कि वह भाजपा में कभी नहीं शामिल होंगे , संजय सिंह उन के खिलाफ अफवाहें उठा रहे हैं | |  उन्होंने आज संजय सिंह की ओर से उठाए गए सभी तीन सवालों के जवाब देते हुए कहा कि वह कल सुबह 11.30 पर सीबीआई को सारे सबूत सौंप देंगे | 

कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्हें सत्येन्द्र जैन ने बताया था कि अरविन्द केजरीवाल एक केबल नेटवर्क खरीदना चाहते थे, जिस के लिए वह 50 करोड़ रूपए इक्क्थ्ठे कर रहे थे | आप के विद्यायक एंव पूर्व मंत्री असीम अहमद खान ने कहा कि केबल खरीदने के लिए उन से भी 5 करोड़ रूपए मांगे गए थे | उन्होंने कहा कि दिलीप पांडे ने उन से पैसे मांगे थे, जब मैंने यह बात केजरीवाल से कहा तो केजरीवाल ने उन्हें कहा कि हाँ मीडिया को मनेजमेंट करने के लिए आप को यह पैसा देना पडेगा |

बीजेपी में शामिल होने के आरोपों पर उन्‍होंने कहा, 'मैं बीजेपी में कभी नहीं जाउंगा और आप में ही रहकर गंदगी साफ करूंगा.' मिश्रा ने खुली चुनौती देते हुए कहा कि अगर हिम्‍मत हो तो मुझे कोई पार्टी से निकाल कर दिखाए. उन्‍होंने कहा, 'मैं पीएसी के एक एक सदस्‍य को खुली चुनौती देता हूं कि आज शाम 7 बजे तक मुझे पार्टी से निकाल कर दिखाओ. तुमलोग बंद कमरे में पार्टी से निकालने का फैसला करोगे उसे कपिल मिश्रा नहीं मानेगा. मुझे पार्टी से निकालने का फैसला जनता करेगी.' उन्‍होंने कहा, 'मेरा नंबर सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा है और मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है. केजरीवाल जी, मैं आपके इन हथकंडों से डरनेवाला नहीं हूं.'

उन्‍होंने कहा कि केजरीवाल के साढू़ की जमीन का सौदा सत्‍येंद्र जैन ने 50 करोड़ में करवाया था और यह बात उन्‍होंने खुद मुझे बताई थी. यह सौदा छत्तरपुर के किसी फार्मा हाउस का था. मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कुर्सी नहीं छोड़ सकते, वो कुर्सी से चिपके रहना चाहते हैं. उन्‍होंने सवाल भी किया कि जिस दिन सत्‍येंद्र जैन जेल जाएंगे क्‍या उस दिन भी केजरीवाल कुर्सी से चिपके रहेंगे.

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने भ्रष्ट लोगों की कोटरी बना रखी है, जिस में आशीष खेतान , संजय सिंह , दिलीप पांडे , मिश्रा उन की कोटरी में शामिल हैं | असीम अहमद ने कहा कि उन्हें झूठे आरोपों पर हटाया गया और उन्हें हटाने के लिए केजरीवाल ने मेरे खिलाफ आरोप लगाने वाल्रे को 11 लाख रूपए देने का वायदा किया था |

कपिल मिश्रा और असीम खान दोनों ने आज संजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होंने पंजाब में टिकटें बेची | आप के संस्थापक सदस्य पवित्र सिंह ने आज आरोप लगाया कि संजय सिंह ने उन से टिकट देने के लिए 50 लाख रूपए मांगे गए | उन्होंने कहा कि संजय सिंह की उनसे मुलाक़ात चंडीगढ़ के सेक्टर 16 में हुई थी, जहां उन से पैसे मांगे गए थे | 

आपकी प्रतिक्रिया