भारतीय वायु सेना के रिटायर्ड एयर मार्शल , टेस्ट पायलेट . सशस्त्र सेना ट्रिब्यूनल के सदस्य अविएटर अनिल चोपडा ने आज एक ट्विट के जरिए खुलासा किया है कि श्रीनगर के एक बैंक में 43 फीसदी करंसी पाकिस्तान में छापी गई नकली पाई गई है. उन्होने लिखा है कि यह तो अभी शुरुआत है कि किस तरह पाकिस्तान आतंकवाद के लिए फेक करंसी भेज कर भारत की अर्थ व्यवस्थाथा को तबाह कर रहा था. हो सकता है कि 500-1000 का नोट बंद होने के बाद लोगो ने पाकिस्तान निर्मित इन नोटो को बैंक में जमा करवा कर इस के बदले नए नोट ले लिए हो, अगर ऐसा हुआ है तो बैंक अधिकारियो पर भी शिकंजा कसा जाएगा.
आपकी प्रतिक्रिया