राहुल के आरोपो से कन्नी काट गए बिडला

Publsihed: 24.Dec.2016, 16:40

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा है कि उन्हें राहुल गांधी के उस दावे की कोई जानकारी नहीं है जिसमें कहा गया है कि उनके कारोबारी समूह ने गुजरात का सीएम रहते नरेंद्र मोदी को रिश्वत दी थी.

भारतीय सेना की विशेष टुकडी का आधुनिकीकरण शुरु

Publsihed: 24.Dec.2016, 15:57

डेली मेल टुडे , ब्रिटेन की डिफेंस न्यूज ने खबर दी है कि भारत के रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर ने भारतीय सेना की विशेष टुकडी के आधुनिकीकरण के लिए 300 करोड रुपए के आधुनिक अपकरण खरीदने को हरी झंडी दे है. लेकिन खबर में यह भी कहा गया है कि इस के बावजूद भारत की यह खास सैन्य टोकडी अमेरिकी और इज़रायली सैन्य टुकडी से काफी पीछे रहेगी. 

योजना के मुताबिक सेना की स्पेशल टुकडी की 9 बटालियंस के लिए 1100 आटोमैटिक असाल्ट राईफल , 1000 फ्रीफाल पैराशूट स्नीफर राईफ्लस, मशीन गन और लाईटवेट राकेट लांचर की खरीदारी की जाएगी.  

प. बंगाल: धूलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद सहमे लोग

Publsihed: 24.Dec.2016, 15:25

पश्चिम बंगाल के हावड़ा ज़िले में स्थित इलाक़ा धूलागढ़ कुछ दिनों पहले सांप्रदायिक तनाव से प्रभावित था. धूलागढ़ से लौटकर वहां के हालात स्थानीय पत्रकार कल्पना प्रधान की ज़ुबानी ( बीबीसी के लिए ):

मैं जब धूलागढ़ गांव पहुंची तो मैंने देखा कि वहां लोग बहुत डरे हुए हैं. काफी ज़ोर देकर बुलाने के बाद ही कोई चेहरा दिखाने के लिए तैयार हुआ. गांवों में ज़्यादातर महिलाएं ही दिखीं.

पहले जो गांव मिलता है, वह हिंदुओं का है. वहां जितने भी लोग थे, मैंने उनसे बात की. वहां कई घरों और दुकानों को जलाया गया था. रास्ते में कांच के टुकड़े बिखरे हुए थे.

क्या आप पहचान सकते हैं, यह वही वीणा मलिक है

Publsihed: 24.Dec.2016, 15:15

मुंबई। पाकिस्तानी अदाकार वीना मालिक रियलिटी शो बिग बॉस 4 के जरिये सुर्ख़ियों में अपनी जगह बनायीं। उसके बाद अपने बोल्ड अंदाज और बयानों के जरिये वीना सुर्ख़ियों में रहा करतीं थीं। वीना मालिक को कंट्रोवर्सी क्वीन भी कहा जाने लगा था। उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी। लेकिन अचानक ही वीना ने इस चमकती दमकी दुनिया को अलविदा कहने का फैसला कर लिया और शादी कर ली।

सुरक्षा परिषद में इजरायल विरोधी प्रस्ताव पास

Publsihed: 24.Dec.2016, 14:58

संयुक्त राष्ट्र : अमेरिका के बराक ओबामा प्रशासन ने इजरायल को करारा झटका देते हुए  इजरायल द्वारा बसाई गई बस्तियों के निर्माण को रोकने वाले संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है.

यहां गौर करने वाली बात ये रही कि ओबामा प्रशासन ने इजरायल के खिलाफ प्रस्ताव पर वीटो पावर का इस्तेमाल करने से इनकार कर दिया और वोटिंग में भी हिस्सा नहीं लिया. वहीं इस फैसले पर इजरायल के राजदूत इजरायल डैनी डैनन ने नाराजगी व्यक्त की और फैसले की आलोचना भी की.

देशहित में फैसले लेते समय मेरे हाथ कभी नहीं कांपेंगे: मोदी

Publsihed: 24.Dec.2016, 14:24

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के रायगढ़ में नेशनल इन्स्टिट्यूट ऑफ सिक्यॉरिटीज मार्केट के नए कैंपस का उद्घाटन किया है. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि नोटबंदी आज जो तकलीफ आपको हो रही है, वह कल सुख में बदल जाएगी.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'नोटबंदी के कदम को आलोचकों ने भी सराहा है. देशहित को लेकर कड़े फैसले लेने में कभी भी मेरे हाथ नहीं कांपेंगे. देशहित सर्वोपरी है. नोटबंदी से आज आपको भले भी कुछ तकलीफ हो रही है, लेकिन आगे चलकर आपको इससे फायदा होगा.'

इस सम्मान का एक सांस्कृतिक मोल है

Publsihed: 24.Dec.2016, 13:52

प्रियदर्शन / नासिरा शर्मा के जो सबसे रचनात्मक वर्ष थे, वे पुरस्कारविहीन निकल गए। वे तब दूसरों को साहित्य अकादेमी दिया करती थीं। जिस निर्णायक समिति ने करीब 16 साल पहले मंगलेश डबराल को सम्मान दिया था, उसकी एक सदस्य वे भी थीं। लेकिन खुद उन्हें अब जाकर यह सम्मान मिला है। यह सहज स्वाभाविक है कि वे और उनके प्रशंसक भी यह मानें कि उन्हें देर से यह सम्मान मिला। जिस उपन्यास ‘पारिजात’ को यह सम्मान मिला है, वह नासिरा शर्मा की दूसरी कृतियों के मुक़ाबले अल्पख्यात है- शायद इसलिए कि नया भी है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि अकादेमी कभी-कभी भूलों का प्रक्षालन करती है, इस बार भी उसने यह काम क

गद्दाफी समर्थक ने किया था लिबिया का विमान अपहरण

Publsihed: 23.Dec.2016, 22:52

माल्टा. लीबिया के एक विमान को शुक्रवार को दो लोगों ने अगवा कर लिया, जिसमें 82 पुरुष, 28 महिलाएं और एक नवजात सहित 118 यात्री सवार थे. विमान के माल्टा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतारे जाने के कुछ घंटों बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

सेबा से त्रिपोली जा रहे अफ्रीकियाह एयरवेज के विमान को शुक्रवार को दो लोगों ने अगवा कर लिया था. अपहरणकर्ता के हाथ में एक हैंड ग्रेनेड था जिसे दिखाकर उसने पायलट से प्लेन को माल्टा ले जाने को कहा. 

कर्ज में डूबा कर उठा ले जाते हैं हिंदू लडकिया.

Publsihed: 23.Dec.2016, 22:36

मीरपुर खास : पाकिस्तान में हिंदुओ की हालत लगातार बद से बदतर होती जा रही है. दक्षिणी पाकिस्तान में गरीब हिंदुओ को कर्ज में फसा कर उस के बदले परिवार की सब से छोटी और सुंदर लडकी उठा कर ले जाते हैं. हिंदु लड़कियां ऐसे ही अमानवीय व्यवहार का सामना कर रही हैं. यहां कर्ज चुकाने के बदले लड़कियां गुलाम बनाई जाती हैं.