अमित शाह ने वाराणसी में डेरा डाला

Publsihed: 24.Feb.2017, 17:13

वाराणसी। यूपी चुनाव के चार चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होना है। आखिरी दो चरणों का मतदान 4 मार्च और 8 मार्च को होगा। ये दोनों आखिरी चरण पूर्वांचल में आते हैं। बीजेपी ने अपनी पूरी रणनीति पूर्वांचल पर फोकस कर दिया है। इसी रणनीति के तहत प्रचार मुख्यालय को राजधानी लखनऊ से पूर्वांचल की राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी में शिफ्ट कर दिया है। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र भी है।

अमित शाह ने बनारस में डेरा डाला

200 देवी देवता शिवरात्री पर पहुंचाते हैं यंहा

Publsihed: 24.Feb.2017, 16:55

मंडी। हिमाचल प्रदेश के इस शहर में महाशिवरात्रि के पर्व पर सैकड़ों मंदिरों के 200 से अधिक देवता इकट्ठा हो रहे हैं। मंडी को छोटी काशी के नाम से भी जाना जाता है। महाशिवरात्रि पूरे देश में शुक्रवार को मनाई जा रही है, लेकिन मंडी में इकट्ठा हो रहे देवता एक दिन बाद शनिवार को यह पर्व मनाएंगे।

शरीफ बोले भारत के खिलाफ साजिश नहीं करेगा पाक

Publsihed: 24.Feb.2017, 16:07

अंकारा। कश्मीर को ले कर पिछले चार दशक से साजिश करने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा, “हम (पाकिस्तान व भारत) अपने अच्छे संबंध बरकरार रखेंगे और एक दूसरे के खिलाफ साजिश करने से बचेंगे।”

तुर्की में दौरे के दौरान, संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी की नीति ‘भारत को नुकसान पहुंचाने’ की नहीं है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कश्मीर मुद्दा तथा पाकिस्तान को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल करने पर समर्थन जताने के लिए उन्होंने तुर्की का आभार व्यक्त किया।

बीड में हार के बाद पंकजा मुंडे का इस्तीफा

Publsihed: 23.Feb.2017, 19:29

 

नई दिल्ली: महाराष्ट्र निकाय चुनावों के नतीजे आने के बाद इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे ने अपने संसदीय क्षेत्र बीड जिले में स्थानीय निकाय चुनाव में भाजपा के खराब प्रदर्शन के बाद राज्य की देवेंद्र फडणवीस नीत सरकार से इस्तीफे की आज पेशकश की. हालांकि सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनका इस्‍तीफा नामंजूर कर दिया.

महाराष्ट्र में बजा भाजपा का डंका , शिवसेना को झटका

Publsihed: 23.Feb.2017, 18:48

महाराष्ट्र में 10 नगरपालिकाओं और 25 जिला परिषदों के साथ ही 283 पंचायत समितियों के चुनाव नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। ये बीएमसी चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं। बीएमसी में जहां बीजेपी की सीटों में तकरीबन तीन गुना इजाफा हुआ है वहीं उसने बाकी की 9 में से 8 महानगरपालिकाओं पर कब्जा जमा लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर के महाराष्ट्र की जनता का आभार जताया है |

मंगलवार को हुई वोटिंग में औसतन 56.40 फीसदी वोटिंग हुई थी। बीएमसी में वोटिंग का प्रतिशत 55.53 फीसदी दर्ज हुआ था। ये 25 सालों में सबसे ज्यादा मतदान है।

दिशा पाटनी ने पहनी बेहद बोल्ड ड्रेस

Publsihed: 23.Feb.2017, 14:03

मुंबई। टाइगर श्रॉफ की गर्लफ्रेंड दिशा पाटनी पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं। चर्चा का कारण कुछ और नहीं बल्कि उनकी बोल्ड ड्रेस है। पिछले महीने आयोजित हुआ 62वां जियो फिल्मफेयर अवॉर्ड में दिशा की ड्रेस इतनी रिवीलिंग थी कि सबकी नज़रें उनकी ड्रेस पर ही टिकी हुई थीं। खार तौर पर बगल में बैठा शख्स को उनको घूरते हुए कैमरे में भी कैद हो गया।

दहला पाकिस्तान, मासूमों की कब्रगाह बनी इमारत,

Publsihed: 23.Feb.2017, 13:51

लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों से दहल उठा है। यहां के लाहौर शहर के डिफेंस इलाके में ब्लास्ट की खबर है। आधिकारिक सोर्सेज के मुताबिक, लाहौर धमाके में तक 8 लोग मारे गए हैं और 15 घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, लाहौर पुलिस को अब तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। लाहौर धमाके के बाद मौके पर बड़ी तादाद में सुरक्षा बल पहुंचे हैं। आसपास एरिया को सील कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पंजाब सरकार के मुताबिक, ये धमाका एक जेनेरेटर में हुआ।

चुनाव निशान : दो गधों की जोड़ी

Publsihed: 23.Feb.2017, 10:47

कांग्रेस का चुनाव निशान कभी दो बैलों की जोड़ी हुआ करता था, पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जब से गुजरात के गधों का जिक्र किया है, तब से उत्तर प्रदेश के चुनाव में दो गधों की जोड़ी की चर्चा है. गुजरात के गधों वाली टिप्पणी पर गुजरात के वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश कुमार सिंह ,एडिटर एबीपी  अस्मिता ने अपने ब्लॉग में एक पत्र अखिलेश यादव को लिखा है,जिसे हम आप की जानकारी के लिए यहाँ दे रहे हैं. 

अखिलेश जी,

आतंकी हमले में 3 जवान शहीद

Publsihed: 23.Feb.2017, 10:33

जम्मू : सुरक्षाबलों के काफिले पर जम्मू कश्मीर के शोपियां में आतंकी हमला हुआ है. शोपियां में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया. इस हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं. आतंकी हमले के चपेट में आई एक महिला नागरिक की भी मौत हो गई. कुल सात जवान इसमें घायल हुए हैं.

 

निजी वाहन में सवार से सैनिक, चालक सेना से नहीं था !