दहला पाकिस्तान, मासूमों की कब्रगाह बनी इमारत,

Publsihed: 23.Feb.2017, 13:51

लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान एक बार फिर धमाकों से दहल उठा है। यहां के लाहौर शहर के डिफेंस इलाके में ब्लास्ट की खबर है। आधिकारिक सोर्सेज के मुताबिक, लाहौर धमाके में तक 8 लोग मारे गए हैं और 15 घायल हुए हैं।

जानकारी के मुताबिक, लाहौर पुलिस को अब तक धमाके के कारण का पता नहीं चल पाया है। लाहौर धमाके के बाद मौके पर बड़ी तादाद में सुरक्षा बल पहुंचे हैं। आसपास एरिया को सील कर दिया गया है। राहत और बचाव कार्य जारी है। पंजाब सरकार के मुताबिक, ये धमाका एक जेनेरेटर में हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ये धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की खिडकियों में दरारे आगईं।  कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक ब्लास्ट एक निर्माणाधीन इमारत में हुआ है और कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।

लाहौर धमाके के बाद अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। गौरतलब है कि अभी कुछ समय पहले पाकिस्तान के मस्तकलंदर दरगाह में जबरदस्त धमाका हुआ था जिसमे करीब 130 लोग मारे गए थे वहीं 100 से ज्यादा लोग घायल हुए थे।  13 फरवरी को लाहौर के माल रोड पर हुए ब्लास्ट में 16 लोग मारे गए थे।

 

आपकी प्रतिक्रिया