अंकारा (तुर्की)। शनिवार को इस्तांबुल में एक कार में हुए बम ब्लास्ट में 13 सैनिकों की मौत हो गई जबकि 48 लोग हो गए. सेना के मुताबिक कायसेरी शहर के बीचो बीच एक बस को निशाना बनाया गया था. इस विस्फोट में जो सैनिक मारे गए हैं उनमें निचली रैकिंग और गैर कमीशन अधिकारी भी थे। यही नहीं, इस विस्फोट में कई आम नागरिक भी घायल हुए हैं.
इस बम ब्लास्ट में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्लास्ट की वजह से हताहत हुए लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.