धरने पर बैठे कपिल मिश्रा पर केजरीवाल गैंग का हमला

Publsihed: 10.May.2017, 17:34

केजरीवाल के एक समर्थक ने आज अनशन पर बैठे कपिल मिश्रा पर हमला किया | जिसे तुरंत पुलिस ने दबोच लिया | बाद में कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर केजरीवाल के समर्थक उन पर धरनास्थल पर हमला करते हैं तो उन के समर्थकों को शांत रहना चाहिए | उन्होंने कहा कि अगर उन के किसी समर्थक ने केजरीवाल के आदमी पर जवाबी कार्रवाई की, तो वह पानी पीना भी छोड़ देंगे | 

कपिल मिश्रा ने आज सुबह ही बताय्या था कल रात उन्हें फोन पर धमकी दी गयी है | धरना शुरू करने से पहले कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए एक चिट्ठी भी लिखी थी | भूख हड़ताल के लिए उनकी मांग वे पहले ही साफ कर चुके हैं | उन्होंने साफ कहा कि जब तक आम आम पार्टी अपने पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी पार्टी सार्वजनिक नहीं करेगी तब तक वह अनशन करेंगे | 

कपिल मिश्र जिन पांच आम आदमी पार्टी के नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं वे पांच नाम हैं - संजय सिंह, राघव चढ्ढा, आशीष खेतान, अशुतोष और दुर्गे़श पाठक | कपिल मिश्रा का आरोप है कि इन लोगों को पार्टी के फंड का दुरुपयोग करते हुए विदेश दौरों का निजी लाभ उठाया है. उन्होंने कहा कि ये पांच क्यों विदेश गए थे, किसके खर्चे पर गए थे, कहां रुके थे, किससे मिले थे | 

उनका कहना है कि पार्टी लगातार पिछले कुछ समय से यह कह रही है कि पार्टी के पांस फंड की कमी है, तो आखिर ये नेता किसके खर्चे पर विदेश यात्राओं का लाभ ले रहे थे. उन्होंने कहा कि ये लोग रूस भी गए थे. वहां क्यों गए थे. वहां तो पार्टी का न वजूद है न ही कोई समर्थक |

कपिल मिश्र पहले ही कह चुके हैं पार्टी संजय सिंह विदेश दौरों पर गए थे और लोगों से टिकट आदि के नाम पर पैसे वसूल रहे थे | इतना ही नहीं उन्होंने यहां तक आरोप लगाए कि संजय सिंह के अलावा उनके रिश्तेदार भी यह काम करने में लगे रहे. बता दें कि पंजाब चुनाव के दौरान में भी संजय सिंह पर इस प्रकार के कई आरोप लगे थे. 

आपकी प्रतिक्रिया