एलओसी के पास हमले में सेना के दो जवान शहीद

Publsihed: 12.Jul.2017, 17:13

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में एलओसी के पास हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं. आज ही मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में हिज्बुल मुजाहिदीन के तीन आतंकियों को मार गिराया था. सुरक्षाबलों ने बडगाम के रेडबग इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बारे में सटीक खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार शाम इलाके की घेराबंदी कर खोज अभियान शुरू किया था.

इंद्रकुमार गुजराल ने छुपाया था संजय गांधी की बेटी का राज़

Publsihed: 12.Jul.2017, 14:11

नई दिल्ली | जवाहर लाल नेहरु के लेडी माऊंट बेटेन की पत्नी के साथ रोमांस के किस्से कई लेखकों ने खुल कर लिखे हैं, उन के रोमांस की तस्वीरें भी जग जाहिर हैं, इंदिरा गांधी को ले कर भी कई किस्से कानों में पड़ते रहते हैं | नेहरु के नाती संजय गांधी की तब की माडल मेनका सिंह के साथ किन परिस्थितिओं में शादी हुई , उस के किस्से भी सुनाने को मिल जाते थे , लेकिन संजय गांधी ने मेनका गांधी से पहले एक शादी की थी, जिस से उन्हें एक बेटी भी है, यह किस्सा पहले कभी सुनाने में नहीं आया था | अब संजय गांधी की बेटी होने का दावा करने वाली प्रिया सिंह खुद सामने आई हैं और उस ने दावा किया है कि इंद्र कुमार गुजराल इस राज़ को

तेजस्वी बोले यह गठबंधं तोड़ने की साजिश है

Publsihed: 12.Jul.2017, 13:07

पटना | जदयू के अल्‍टीमेटम के बाद पहली बार अपनी चुप्‍पी तोड़ते हुए राजद नेता और उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने कहा है कि मुझ पर एफआईआर  महागठबंधन को तोड़ने की राजनीतिक साजिश है | मुझे पिछड़ा होने की सजा दी जा रही है | लालू यादव के परिवार पर छापेमारी के बाद राज्‍य सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में हिस्‍सा लेने पहुंचे तेजस्‍वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि ये 28 साल के नौजवान से डरते हैं और सवालिया लहजे में पूछा कि जिन आरोपों की बात विपक्ष कह रहा है तब उनकी उम्र 13-14 साल की थी | ऐसे में क्‍या 13-14 साल की उम्र में घोटाला करेंगे | उन्‍होंने क

हेमा मालिनी पहुंची इस्कान मंदिर

Publsihed: 12.Jul.2017, 09:21

अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी रूस की राजधानी मॉस्को में मौजूद इस्कॉन टेंपल दर्शन करने पहुंची। यहां वह इस्कॉन मंदिर गईं और आरती की। भाजपा सांसद हेमा मालिनी इस समय लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ रूस गए भारतीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं।

कांकेर में नक्सलियों ने 19 गाड़ियां में आग लगाई

Publsihed: 12.Jul.2017, 00:32

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के कोरर थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर 25 नक्सलियों ने बरबसपुर स्थित खदान की 19 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया | घटना कोरर थाना क्षेत्र से महज 10 किलोमीटर दूरी पर हुई | 

 

 

भारत, चीन इस बार सीमा विवाद से निपट लेंगे : एस जयशंकर

Publsihed: 11.Jul.2017, 13:08

सिंगापुर: विदेश सचिव एस जयशंकर ने कहा कि भारत एवं चीन अतीत में भी सीमा विवादों से निपट चुके हैं और इस बात का कोई कारण नहीं है कि इस बार दोनों देश इससे निपट नहीं पाएंगे |

जयशंकर ने कहा, ‘‘यह लंबी सीमा है, जैसा कि आप जानते हैं कि जमीनी स्तर पर इसे लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है. ऐसे में समय समय पर विवाद होना संभावित है |’’ उन्होंने ‘‘भारत-आसियान एवं बदलती भूराजनीति’’ विषय पर एक व्याख्यान के दौरान सिक्किम सेक्टर के डोकालाम में भारतीय एवं सैन्य बलों के बीच मुठभेड़ को लेकर प्रश्नों का उत्तर देते हुए यह बात कही |

कश्मीर की साझा संस्कृति और अर्थव्यवस्था पर हमला

Publsihed: 11.Jul.2017, 10:33

नई दिल्ली | जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने संभवत: यह पहली बार कहा है कि अमरनाथ यात्रियों पर हमला सभी मुस्लिमों और कश्मीरियों पर धब्बा है और आतंकवादियों ने मुसलमानों का सिर शर्म से झुका दिया है, मैं शर्मिंदा हूँ | उन्हें पता है कि अमरनाथ यात्रियों पर हुआ हमला गोधरा ट्रेन के डिब्बे में सवार हिन्दू तीर्थ यात्रियों को जला कर मारने जैसा ही गंभीर मामला है |

आतंकी हमले के बावजूद मंगलवार को यात्रा जारी

Publsihed: 11.Jul.2017, 10:00

जम्मू। कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार को तीर्थयात्रियों का एक और जत्था बाबा श्री अमरनाथ के दर्शन के लिए रवाना हुआ है। बता दें यहां सोमवार को हुए हमले में सात लोगों की मौत हो गई थी।

नीतीश आज ले सकते हैं निर्णायक फैसला

Publsihed: 11.Jul.2017, 08:52

पटना | बिहार की राजनीतिक घड़ी की सुई फिर 20 साल पहले वाली स्थिति पर पहुंच गई है | लालू प्रसाद और उनके बेटे उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव पर भ्रष्‍टाचार के मामले चारा घोटाले की तरह उजागर हो रहे हैं | नीतीश कुमार को अपनी छवि बचाने के लिए जल्द ही निर्णायक फैसला लेना होगा | राजद ने तो स्‍पष्‍ट कर दिया है कि तेजस्‍वी इस्‍तीफा नहीं देंगे | इससे पहले पांच मंत्रियों पर भ्रष्‍टाचार के मामले उजागर होने के बाद नीतीश कुमार ने उनसे इस्‍तीफा ले लिया था |