शनिवार से 130 कि.मी स्पीड की तीन ट्रेने

Publsihed: 27.Sep.2016, 15:44

पहली अक्‍टूबर से रेलवे का नया टाइम टेबल लागू होतेव ही देश भर की 50 ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। यानी रेलवे के नए टाइम टेबल को इस तरह से सेट किया गया है जिससे इनकी आवाजाही में वक्त कम लगे। इसी के साथ बजट में घोषित की गई तेजस, हमसफर, उदय और अंत्योदय एक्सप्रेस को भी टाइम टेबल में जगह दी गई है।

 

रेलवे के नए टाइम टेबल में तेजस ट्रेनों में सुविधाएं मिलेंगी

पत्नी-बेटी के बाद बाप-बेटे ने भी लगाई फांसी

Publsihed: 27.Sep.2016, 12:27

कॉर्पोरेट मंत्रालय के पूर्व डीजी और भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई जांच से गुजर रहे बीके बंसल ने आज अपने पूर्वी दिल्ली के ‌मधु विहार स्थित अपार्टमेंट में बेटे के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी म‌िलते ही पुल‌िस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। यह घटना आज सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है। बता दें कि इससे पहले जुलाई 2016 में बंसल की पत्नी और बेटी आत्महत्या कर चुके हैं।

एंजलीना ने लगाया पिट पर चाईल्ड एब्यूज का आरोप

Publsihed: 27.Sep.2016, 05:42

एंजलीना जोली और ब्रेड पिट की तलाक अर्जी दाखिल हो गई है. पहले माना जा रहा है कि पिट के एक्स्ट्रा मैरिज रिलेशन के कारण एंजलीना जोली तलाक ले रही हैं.लेकिन अब जब कि तलाक की अर्जी दाखिल हो गई है तो अर्जी में चौंकाने वाला नया खुलासा हुआ है.अर्जी में पिट पर चाईल्ड एब्यूज ( बच्चों के शोषण ) का आरोप लगाया गया है. बच्चों का शोषण मार पीट से संबंधित है या यौन शोषण का मामला है, यह बात आगे केस की सुनवाई या जांच में सामने आएगी. यह एक गंभीर मामला है और जाहिर हो गया कि बच्चो के साथ दुनिया भर में दुर्व्यवहार हो रहा है. अमीर परिवार भी इस से अछूते नहीं है.

पाक के खिलाफ कुछ कदम और : राममाधव

Publsihed: 26.Sep.2016, 22:02

भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा है कि पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हुई है, आगे और कदम उठाए जाएगे. हालांकि उन्होने पाकिस्तान के ट्रेनिंग केम्पो को ध्वस्त करने सम्बंधी सवाल का जवाब देने से इंकार किया. उन्होने कहा कि अलग अलग स्थिति में अलग अलग रणनीति अपनाई जाती है. राम माधव ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेस की ओर से अपनाई गई विदेश नीति को दरकिनार कर के नए तरीके से सोच रही है और पाकिस्तान को दुनिया से अलग थलग करने की शुरुआत हो गई है, जिस से पहली बार पाकिस्तान को चिंता हुई है. 

33 फीट का सांप, एनाकोंडा

Publsihed: 26.Sep.2016, 21:38

ब्राजील के अल्टामिरा शहर में शिंगु नदी के पास बीते रविवार को दुनिया का सबसे बड़ा सांप देखा गया है। इसकी लंबाई 33 फीट है। इसका वजन तकरीबन 400 किलो से भी ज्यादा है।

पाक से अब कोई बात नही होगी :मोदी

Publsihed: 26.Sep.2016, 20:14

पाकिस्‍तान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी काफी सख्‍त हैं। मोदी ने कहा कि अब तक पाक के साथ 112 बैठकें हो चुकी हैं। अब आतंक के माहौल में बातचीत नहीं की जा सकती। सोमवार को सिंधु समझौते पर बुलाई गई समीक्षा बैठक में मोदी ने यह बात कही । इस बैठक में पीएम ने अधिकारियों से कहा कि खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। हम समझौते पर पुनर्विचार करने के लिए गंभीर हैं। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को अवगत करवाया कि बिना समझौता तोड़े भी भारत अपने हिस्से का पानी ल

पाकिस्तान सपने लेना छोड दे : सुषमा

Publsihed: 26.Sep.2016, 19:24

भारत में लगातार की जा रही आतंकवादी घटनाओ का जिक्र करते हुए भारत ने आज यूएन में कहा कि पाकिस्तान इन हरकतो से बाज आए. कश्मीर में हाल ही में पकडे गए  पाकिस्तान के जिंदा आतंकी बहादुर अली का जिक्र करते हुए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत के पास पुख्ता सबूत है कि वह भारत और अन्य देशो मे आतनकवाद फैला रहा है.  भारत की विदेश मंत्री ने आज सन्युक्त राष्ट्र में  कहा कि पाकिस्तान अगर यह समझता है कि इन हरकतो से वह हमारा कोई हिस्सा छिन सकता है तो वह भूल जाए, कश्मीर भारत का हिस्सा है. वह सपने लेना छोड दे.

अमेरिका-चीन से आगे निकला भारत

Publsihed: 26.Sep.2016, 12:03

सोमवार को यानि आज इसरो के श्रीहरिकोटा केंद्र से उस रॉकेट को लॉंच किया गया जो सात उपग्रहों को अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित करने वाला है। भारत के पीएसएलवी-सी 35 ने अंतरिक्ष में उड़ान भर दी है। समुद्र और मौसम संबंधी अध्ययन वाले इस उपग्रह को अमेरिका और कनाडा सहित कुछ अन्य देशों के उपग्रहों के साथ प्रक्षेपित किया गया। इसरो ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर पीएसएलवी-सी 35 को छोड़ा गया। यह PSLV का पहला ऐसा मिशन है जिसमें उपग्रहों को दो भिन्न कक्षाओं में पहुंचाया जाएगा।

सिंधु जल समझौते की समीक्षा करेंगे मोदी

Publsihed: 25.Sep.2016, 23:36

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  सोमवार को सिंधु जल संधि पर विचार विमर्श के लिए उच्च स्तरीय बैठक बुला रहे हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने 23 सितम्बर को इशारा किया था कि भारत "इंडस वाटर ट्रिटी" पर पुनर्विचार कर सकता है. प्रवक्ता के इस बयान के अगले दिन जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने अपने मंत्रालय में संधि का जमा घटाओ समझा. इंडिया गेट न्यूज़ डाट काम ने विकास स्वरूप के बयान के तुरंत बाद उसी दिन अपनी समीक्षा में लिखा था कि यह कूट्नीतिक दृष्टी से ठीक कदम नहीं होगा, क्योंकि इस से पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सहानुभूति मिलेगी.