वित्त मंत्री अरुण जेतली ने दूरदर्शन से बात करते हुए हुए बिना कांग्रेस का नाम लिए कहा कि जो लोग जल्दबाजी में उठाया गया और मीन मेख निकालने वाले राजनीतिक तर्क दे रहे हैं, उन के सारे सारे तर्क काला धन का समर्थन वाले हैं.
कालाधन मानवाधिकार तो नहीं
वामपंथियो और तथाकथित बुद्धिजीवियो की ओर से पिछले ढाई साल से सरकार पर मानवादिकार हनन का आरोप लगाए जाने पर कडा प्रहार करते हुए जेतली ने कहा कि काला धन मानधिकार नही. कच्चे और पक्के बिल वाला चलन पर अब रोक लगेगी. आधिकारिक आदान-प्र्दान बढेगा. रियल एस्टेट पर बडा असर पडेगा.