अजय सेतिया / पिछले दो दिन में कई वारदातें हो गईं , उन में से कुछ तो दुर्घटनाएं हुई ही हैं , जैसे पंजाब के होशियारपुर में लडाकू विमान का दुर्घटनाग्रस्त होना और महाराष्ट्र में सोते हुए लोगों का ट्रेन से कुचले जाना | लेकिन कुछ वारदातें कोरोना वायरस की तरह मानव निर्मित लगती हैं | बृहस्पतिवार को सुबह आंध्र प्रदेश के विजाग में एक फेक्ट्री में गैस का रिसाव हुआ , जिस में 10 लोगों की जान चली गई और एक हजार से ज्यादा मौत से जूझ रहे हैं | दोपहर को छतीसगढ़ में गैस रिसाव की घटना हुई और शाम को तमिलनाडू में गैस रिसाव की घटना हुई | ये तीनों सामान्य घटनाएं तो नहीं हो सकती और न ही इत्तेफाक लगता है |
यह भी संयोग नहीं है कि इन तीनों ही राज्यों में भाजपा की सरकारें नहीं हैं | आशंका यह है कि अब भाजपा शासित किसी राज्य में बड़ी अनहोनी हो सकती है , ताकि उसे इसी कड़ी में जोड़ कर देख कर भी अनदेखा कर दिया जाए | इस से पहले महाराष्ट्र के पालघर में हुई साधुओं की हत्या को भी गलतफहमी में हुई वारदात मानने को मन नहीं करता , जैसा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कह रहे है | अब कुछ इस तरह के खुलासे भी हो रहे हैं क…
और पढ़ें →