इंडिया गेट से अजय सेतिया / कट्टर ईमानदार ईडी के सामने पेश नहीं हुए| लेकिन मीडिया के सामने जरुर पेश हुए| शराब घोटाले में ईडी के सवालों का सामना करने से बच रहे हैं| कभी कोई बहाना लगा रहे हैं, कभी कोई बहाना लगा रहे हैं| आम आदमी पार्टी दो दिन से शोर मचा रही थी कि ईडी चार जनवरी को केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी| जब ऐसा कुछ नहीं हुआ, तो केजरीवाल खुद मीडिया के सामने आए और बोले कि भाजपा उन्हें चुनाव से पहले गिरफ्तार करवाना चाहती है, ताकि वह चुनाव प्रचार न कर सकें| लेकिन हैरानी यह है इंडी एलायंस का कोई दल उनके बचाव में आगे नहीं आ रहा| क्योंकि इंडी एलायंस का कोई दल उनसे प्रचार नहीं करवाना चाहता| कांग्रेस अच्छी तरह जानती है कि केजरीवाल के पाप उसे भी ढोने पड़ेंगे| इसलिए कांग्रेस ने पूरी तरह किनारा कर लिया है|
2024 के चुनाव में भ्रष्टाचार एक बड़ा मुद्दा बनने जा रहा है| धारणा यह बन रही है कि मोदी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहीम को केंद्र बिंदु बना दिया है| जबकि केजरीवाल एक ही रट लगाए हुए हैं कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ, लेकिन इस एक सवाल का उनके पास कोई जवाब नहीं कि अगर शराब नीति अच्छी…
और पढ़ें →