Current News

ट्रेन एक्सीडेंट का खुलासा करती है यह आडियो टेप

Publsihed: 20.Aug.2017, 16:58

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर रविवार को तेजी से फैली दो रेलवे कर्मचारियों की टेलीफोन पर हुई बातचीत में शनिवार को उत्तर प्रदेश में हुई ट्रेन दुर्घटना में ‘लापरवाही’ के संकेत मिले हैं। इस टेलीफोन वार्ता की टेप को करीब करीब सभी टीवी चेनलों ने चला दिया है, लेकिन रेलवे की जांच टीम को यह क्लिप नहीं मिली है |

नीतीश की शरद को धमकी, राज्यसभा भी गवा लेंगे

Publsihed: 20.Aug.2017, 16:39

पटना। नीतीश कुमारऔर शरद यादव में घमासान और तेज हो गया है | शरद यादव ने जदयू पार्टी पर दावा जताया था तो नीतीश कुमार ने कह दिया है कि अगर उन्होंने पार्टी तोड़ने की कोशिश की तो राज्यसभा की सीट से भी हाथ धो बैठेंगे | अब इस जंग में आर-पर की लड़ाई होगा तय है। दोनों नेताओं में सुलह की संभावना कम नजर आ रही है।

अपाचे हेलीकॉप्टर खरीद की मंजूरी ajaysetia 17.Aug.2017, 22:21

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से 6 बोइंग AH-64E अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद की मंजूरी दे दी है। यह खरीदी पूर्व के 22 हेलीकॉप्टरों की खरीदी से अलग होगी। रक्षा मंत्रालय की सबसे ऊपरी निर्णायक संस्था डिफेंस एक्विजिशन काउंसिल ने इस परियोजना को मंजूरी दी है। इस खरीदी पर करीब 4168 करोड़ रूपये खर्च होंगे।

हुर्रियत को गले लगाने का कोई इरादा नहीं

Publsihed: 17.Aug.2017, 13:09

नई दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लाल किले से दी गए कश्मीर संबंधी भाषण के इस वाक्य ने पार्टी के भीतर ही खलबली मचा दी है कि कश्मीर की समस्या गाली या गोली से नहीं, अलबत्ता गले लगाने से हल होगी | इसे अब तक की कश्मीर नीति में बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है , लेकिन प्रधानमंत्री के भाषण के अगले ही दिन 16 अगस्त को एनआईई की ओर से मारे गए छ्पो से जाहिर हो गया है कि हुर्रियत कांफ्रेंस से तो किसी तरह की बातचीत का कोई इरादा नहीं है | अलबत्ता आतंकवाद से प्रभावित आम कश्मीरियों से सीधी बातचीत का कोई रास्ता निकाला जाएगा|

शहीद की पत्नी ने वहीं तिरंगा फहराया ,जहां पति ने फहराया था

Publsihed: 15.Aug.2017, 23:10

श्रीनगर | सीआरपीएफ के शहीद कमांडेंट प्रमोद कुमार की पत्नी नेहा त्रिपाठी और उनकी नन्ही बेटी ने श्रीनगर में मंगलवार को उसी बटालियन कैंप में तिरंगा फहराया, जहां एक वर्ष पहले प्रमोद ने झंडा फहराया था | इसके कुछ देर बाद ही आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे | प्रमोद कुमार की पत्नी नेहा त्रिपाठी और बेटी आरना ने करन नगर इलाके में 49वें बटालियन के कैंप में झंडा फहराया और झंडे को सलामी दी, जहां कभी उनके पति कमांडेंट थे |

12 प्रतिशत रिश्वत नहीं मिलने पर रोकी गई थी आक्सीजन की पेमंट

Publsihed: 13.Aug.2017, 14:58

नई दिल्ली | गौरखपुर में मरने वाले बच्चों की तादाद 70 हो गई है | खबर आ रही है कि 6 महीने से ऑक्सीजन कम्पनी का पेमेंट परचेज इंचार्ज, प्राचार्य, डीन, महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा रोक कर बैठे हुए थे। प्राचार्य की पत्नी 10% कमीशन की जगह 2% बढ़ाकर 12% कमिशन मांगे रही थी,इस कारण बिल अदायगी लम्बित हुई । मुख्यमंत्री गी आदित्यनाथ ने आज केन्द्रीय मंत्री जेपी नड्डा के सामने मुख्य सचिव को जांच का जिम्मा सौंपा है | क्या जांच में यह शामिल किया जाएगा कि मुह मांगी रिश्वत नहीं मिलने के कारण बिलों की अदायगी नहीं की गई थी | 

वैकैया नायडू ने ली उप-राष्ट्रपति पद की शपथ

Publsihed: 11.Aug.2017, 12:20

नई दिल्ली | राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वंकैया नायडू को उपराष्ट्रपति के पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. राष्ट्रपति भवन के दरबार हॉल में शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ. उस समय पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह समेत सभी बड़े नेता मौजूद थे. वह आज सवेरे सबसे पहले राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की थी. इसके बाद उन्होंने सदन की कार्यवाही में सभापति के तौर पर हिस्सा लिया.

तीसरी सीट अहमद पटेल ही जीते, भाजपा को झटका

Publsihed: 09.Aug.2017, 01:57

नई दिल्ली | कांग्रेसी विधायकों भोला पांडे और राघव जी पांडे के वोट रद्द होने के बाद गुजरात की  राज्यसभा सीटों पर हुई मतगणना में अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस के अहमद पटेल विजयी घोषित किए गए हैं | अमित शाह को ४६, स्मृति ईरानी को 45 और अहमद पटेल को 44 वोट और भाजपा के तीसरे उम्मीन्द्वार राजपूत को 39 वोट मिले | पहले जीत के लिए 45 वोटों की जरुरत थी , दो वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए 44 वोटों की जरुरत रह गई थी | अगर कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द नहीं होते तो अहमद भाई को 44 और राजपूत को 41 वोट मिले होते | दूसरी प्रार्थमिकता की गिनती करनी पड़ती , जिस में राजपूत ज

कांग्रेस के दो वोट रद्द ,एनडीए के एक विधायक ने दिया कांग्रेस को वोट

Publsihed: 09.Aug.2017, 00:29

नई दिल्ली | भाजपा के चुनाव इंचार्ज को दिखा कर उन्हें वोट देने वाले कांग्रेस के दो विधायकों भोला पांडे और राघव जी पांडे के वोटों को रद्द कर दिया गया है | कांग्रेस ने इन दोनों वोटों को रद्द करने की मांग की थी | इस बीच एनडीए (गुजरात प्रजा पार्टी ) के एक विधायक नलिन भी कोटाडीया ने कहा है कि उस ने कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट किया है | उधर एनसीपी के एक विधायक ने व्हिप का उलंघन कर के भाजपा को वोट दिया | जड़ यूं के एक मात्र विधायक छोटू भाई ने नीतीश कुमार के निर्देश का उलंघन कर शरद यादव के कहने पर कांग्रेस को वोट किया | 

कांग्रेस की चुनाव आयोग से गुजरात रास चुनाव रद्द करने की मांग

Publsihed: 08.Aug.2017, 18:03

नई दिल्ली | कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और आरपीएन सिंह ने आज शाम चुनाव आयोग में जा कर गुजरात का राज्यसभा का चुनाव रद्द करने की मांग की है | कांग्रेस ने यह मांग इस आधार पर की है कि कांग्रेस के दो विधायकों भोला पटेल और राघव पटेल ने भाजपा नेताओं को दिखा कर भाजपा को वोट दिया है | कांग्रेस ने पहले राज्य आयोग से मांग की थी दो वोट र्ताद्द किए जाएं, लेकिन राज्य आयोग ने कांग्रेस की मांग ठुकरा कर केन्द्रीय चुनाव आयोग से वोटों की गिनती शुरू करने की इजाजत ले ली थी |