तीसरी सीट अहमद पटेल ही जीते, भाजपा को झटका

Publsihed: 09.Aug.2017, 01:57

नई दिल्ली | कांग्रेसी विधायकों भोला पांडे और राघव जी पांडे के वोट रद्द होने के बाद गुजरात की  राज्यसभा सीटों पर हुई मतगणना में अमित शाह, स्मृति ईरानी और कांग्रेस के अहमद पटेल विजयी घोषित किए गए हैं | अमित शाह को ४६, स्मृति ईरानी को 45 और अहमद पटेल को 44 वोट और भाजपा के तीसरे उम्मीन्द्वार राजपूत को 39 वोट मिले | पहले जीत के लिए 45 वोटों की जरुरत थी , दो वोट रद्द होने के बाद जीत के लिए 44 वोटों की जरुरत रह गई थी | अगर कांग्रेस के दो विधायकों के वोट रद्द नहीं होते तो अहमद भाई को 44 और राजपूत को 41 वोट मिले होते | दूसरी प्रार्थमिकता की गिनती करनी पड़ती , जिस में राजपूत जीत जाते | 

इसलिए कांग्रेस ने इन दोनों वोटों को रद्द करने की मांग की थी और दोनों वोटों को रद्द करवाने के लिए पूरा जोर लगा दिया था | | इस बीच एनडीए (गुजरात प्रजा पार्टी ) के एक विधायक नलिन भी कोटाडीया ने कहा है कि उस ने कांग्रेस के अहमद पटेल को वोट किया था | उधर एनसीपी के एक विधायक ने व्हिप का उलंघन कर के भाजपा को वोट दिया | जड़ यूं के एक मात्र विधायक छोटू भाई ने नीतीश कुमार के निर्देश का उलंघन कर शरद यादव के कहने पर कांग्रेस को वोट किया | 

इस से पहले तीन घंटे तक चुनाव आयोग में कांग्रेस और भाजपा के वरिष्टतम नेताओं ने कांग्रेस के दो विधायकों को ले कर अपने अपने दावे पेश किए | अंतत चुनाव आयोग ने कांग्रेस के पक्ष में फैसला करते हुए दोनों कांग्रेसी विधायकों के वोट रद्द कर दिए | जिस से भाजपा को बड़ा झटका लगा | हालांकि जो वीडियो सामने आया उस में दिखाई देता है कि कांग्रेस के विधायकों ने जब अपना वोट दिखाया तब अमित शाह वहां थे ही नहीं और स्मृति इरानी दूसरी तरफ देख रही थी | इस लिए भाजपा दुबारा चुनाव आयोग या अदालत में जा सकती है | अब एक और वीडियो सामने आया है जिस पर भाजपा ने आयोग से आपत्ति दायर कर के गिनती को शुरू नहीं होने दिया |

केंद्र सरकार के आधा दर्जन से ज्यादा मंत्री दोनों वोटों को बचाने की कोशिश में जुटे थे | जिन में अरुण जेटली, रविशंकर प्रशाद, धर्मेन्द्र प्रधान , पीयूष गोयल , सीता रामन जैसे दिग्गज मंत्री शामिल थे | जब कि कांग्रेस ने भी पी.चिदंबरम, आनन्द शर्मा, अशोक गहलोत आदी को वोट रद्द करवाने के लिए झोंका और सुप्रीमकोर्ट के फैसलों का हवाला दिया | 

इस से  पहले कांग्रेस के विधायक शंकर सिंह वाघेला ने कहा  कि उन्होंने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है | उन्होंने दावा किया किया है कि अहमद पटेल को 40 वोट भी नहीं मिलेंगे | कर्नाटक में भेजे गए कांग्रेस के 44 विधायकों में से एक विधायक पटेल ने अहमद पटेल को वोट नहीं दिया है | एनसीपी के दो में से एक और जदयू के एक विधायक ने अहमद पटेल को वोट दिया है, इस तरह अहमद पटेल को 45 वोट मिलने का दावा है |

तीन राज्‍यों की कुल 10 राज्‍यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं | पश्चिम बंगाल की छह सीटों और मध्‍य प्रदेश की एक सीट पर निर्विरोध चुनाव की उम्‍मीद है | रोचक मुकाबला केवल गुजरात का है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि यहां से कांग्रेस नेता अहमद पटेल को घेरने के लिए बीजेपी ने खास रणनीति बनाई है |  इसी वजह से ये राज्‍यसभा चुनाव सुर्खियों में है | इसके लिए मंगलवार सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. उसके बाद शाम 5 बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे | सभी सीटों पर सां

आपकी प्रतिक्रिया