1962 से हर्षिल और नेलांग घाटियों पर लगी सभी बंदिशें खत्म
उत्तरकाशी। केंद्र सरकार ने 1962 में चीन के साथ युद्ध के समय से चीन के बार्डर पर स्थित हर्षिल और नेलांग घाटियों पर लगी सभी बंदिशों को खत्म कर दिया है | इससे हर्षिल घाटी में देशी-विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने लगा। पर्यटकों की तादात बढ़ने से स्थानीय व्यवसायी में खुशी आई है। मोदी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए हर्षिल क्षेत्र को इनर लाइन की बेड़ियों से मुक्त कर दिया। स्थानीय लोग पिछले पांच दशक से विदेशी पर्यटकों पर लगी बंदिशें खत्म करने की मांग कर रहे थे |