अजय सेतिया / भारत की सीरम कम्पनी को नहीं , बल्कि भारत समेत दुनिया के उन देशों को जबर्दस्त झटका लगा है जो कोरोनावायरस का इलाज करने वाली वेक्सीन के लिए भारत की तरफ देख रहे थे | रूस और चीन की ओर से वेक्सीन बना लेने के दावों के बावजूद दुनिया की निगाह आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से बन रही वेक्सिन की इन्तजार कर रहे थे | एस्ट्राज़ेनेका नाम की कम्पनी ने 30 अप्रेल को एलान किया था कि वह आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के सहयोग से कोरोनावायरस के इलाज की वेक्सीन पर काम कर रही है , जिस का उत्पादन दुनिया के तीन देशों की दवा निर्माता कम्पनियां करेंगी , जिन में भारत की सीरम कम्पनी प्रमुख है , क्योंकि सब से ज्यादा उत्पादन भारत में होना है |
जिन व्यक्तियों पर वेक्सिन का ट्रायल किया जा रहा था , उन में से एक महिला वालंटियर ने रीढ़ की हड्डी में दर्द होने की शिकायत की , यह मामला इस लिए गंभीर हो गया , क्योंकि जुलाई में भी परीक्षण में शामिल एक वालंटियर ने रीढ़ की हड्डी में दर्द की शिकायत की थी | ताज़ा शिकायत के बाद एस्ट्राजेनेका ने अपनी कोरोना वैक्सीन के अंतिम दौर के ट्रायल को टाल दिया है |…
और पढ़ें →