अजय सेतिया / अगर सत्रावसान न हुआ होता , तो सोनिया गांधी और राहुल गांधी मानसून सत्र में हिस्सा ले सकते थे , जो सत्र शुरू होते ही विदेश चले गए थे और सत्र समाप्ति वाले दिन भारत लौट कर आए | इस बीच संसद सत्र के दौरान कृषि सम्बन्धी तीन बिलों पर कांग्रेस और भाजपा में इतना बड़ा विवाद हुआ कि संसदीय मर्यादाएं तार तार हो गईं | राहुल गांधी की कमी को पूरा करते हुए उन की बड़ी बहन प्रियंका वाड्रा ने इस मसले पर ट्विट किया कि अगर ये बिल किसान हितैषी हैं तो एम्एसपी का जिक्र बिल में क्यों नहीं है ? बिल में क्यों नहीं लिखा है कि सरकार पूरी तरह से किसानों का संरक्षण करेगी ? सरकार ने किसान हितैषी मंडियों का नेटवर्क बढ़ाने की बात बिल में क्यों नहीं लिखी है ?
अगर यही बात उन के छोटे भाई राहुल ने सदन में कही होती तो वह एक बार फिर हंसी का पात्र बनते क्योंकि नरेंद्र मोदी जरुर उन के ज्ञान की खिल्ली उड़ाते | उन्होंने जो तीन सवाल उठाए हैं , इस तरह के तीनों जवाब अब तक भारत में बने किसी क़ानून में नहीं लिखे गए | गुरूवार को सुबह लोकसभा टीवी पर अपन “नमस्ते भारत” कार्यक्रम में थे तो हमारे कार्यक्रम के…
और पढ़ें →