फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन एन चुनाव के वक्त अखिलेश यादव के पाले में आ गई है. अब यह तो पता नहीं कि वह चुनाव में भी अखिलेश यादव का प्रचार करेंगी या नही, पर वह उत्तर प्रदेश सरकार की समाजवादी पेंशन योजना की ब्रांड एम्बेसडर बन गईं। आज से ही विद्या बालन अब अखिलेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का प्रचार-प्रसार करती नजर आएंगी। प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव ने शुक्रवार को विद्या बालन को ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया। इस मौके पर विद्या के अलावा सांसद डिंपल यादव भी मौजूद रहीं। डिम्पल यादव अब मुलायम सिन्ह प्रिवार की वोट कैचर और रणनीतिकार के रूप में उभर रहीन है. अगर उत्तर प्रदेश के साथ ही उत्तराखंड के चुनाव भी साथ न होते तो डिम्पल उत्तरखंड में भी समाजवादी पार्टी को खडा कर देती. आखिर वह कोटद्वार की पहाडी लडकी हैं , जिस ने अखिलेश से प्रेम विवाह किया है. आज जब बालन को अम्बेसडर नियुक्त किया जा रहा था तो अखिलेश के एक तरफ डिम्पल और दूसरी तरफ बालन थीन. इस मौके पर विद्या बालन ने कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस नेक काम से जुड़ रही हूं। मुख्यमंत्री ने कहा वैसे तो सरकार ने बहुत से काम किये लेकिन उनका प्रचार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कितनी महिलाओं को यह पता ही नहीं है कि यह पेंशन उन्हें कौन दे रहा है। लिहाजा अब विद्या बालन लोगों को इस बारे में जागरूक करेंगी।
आपकी प्रतिक्रिया