शशिकला 12 को ले सकती है मुख्यमंत्री पद की शपथ

Publsihed: 03.Jan.2017, 17:47

अन्नाद्रमुक के अंदरूनी सूत्रों की मानें तो पार्टी की महासचिव का पद सम्भालने के बाद शशिकला नटराजन 12 जनवरी को मुख्यमंत्री पद ग्रहण भी कर सकती हैं. शशिकला ने आज जयललिता के आवास पोईस गार्डन में जयललिता के चित्र का अनावरण किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री पेन्नीरसिल्वन भी मौजूद थे.

अन्नाद्रमुक के वरिष्ठ नेता और लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थम्बीदुरई ने पार्टी की नव नियुक्त महासचिव वीके शशिकला से तमिलनाडु का मुख्यमंत्री पद भी सम्भालने की मांग की है. थम्बीदुरई ने कहा कि पार्टी और सरकार दोनों जगह नेतृत्व एक ही व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए.उन्होंने कहा कि अपना घर संभालने के नजरिए से सरकार और पार्टी का नियंत्रण एक ही व्यक्ति के हाथ में होना चाहिए. थम्बीदुरई ने अन्नाद्रमुक प्रमुख से उनकी गुरू जे जयललिता के पोस गार्डन आवास पर मुलाकात की और उनसे मुख्यमंत्री बनने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि शशिकला का मुख्यमंत्री बनना स्वाभाविक और उचित होगा. 

आपकी प्रतिक्रिया